×

ATS Raid in Kairana: एटीएस की कैराना में छापेमारी, PFI कार्यकर्ता साजिद को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी

ATS Raid in Kairana : एटीएस की टीम पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Pankaj Prajapati
Published on: 22 Sept 2022 1:40 PM IST (Updated on: 22 Sept 2022 2:27 PM IST)
ATS Raid in Kairana
X

नोएडा एटीएस ने कैराना से PFI कार्यकर्ता साजिद को किया गिरफ्तार

ATS Raid in Kairana : एटीएस की टीम पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। एटीएस की टीम ने कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव मामोर से छापेमारी कर पीएफआई के कार्यकर्ता मौलाना साजिद को गिरफ्तार किया है। मौलाना की गिरफ्तारी टेरर फंडिग कैंप चलाने के आरोप में की गई है। नोएडा एटीएस की छापेमारी और कार्रवाई से पीएफआई के कार्यकर्ताओं में हडकंप मचा हुआ है।

नोएडा एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए पीएफआई के कार्यकर्ता मौलाना साजिद को 2019 में भी पुलिस ने पीएफआई के भड़काऊ पोस्टरों के साथ में गिरफ्तार किया था। इस बार मौलाना साजिद की गिरफ्तारी टेरर फंडिंग कैंप चलाने के आरोप में हुई है। मौलाना साजिद गांव मामोर का प्रधानपति भी है।

वही मौलाना साजिद के छोटे भाई साबिर का कहना है कि सुबह करीब 4:00 बजे बहुत सारी पुलिस आई थी जो कि हमारी छत पर आ गई थी और हमारे छोटे भाई को उठाया और उससे पूछा कि मौलाना साजिद कहां है उन्होंने कहा वह सो रहे हैं पुलिस ने कहा कि हमें किसी लड़की के मामले में पूछताछ करनी है मौलाना साजिद से उनको बुलाओ और उनको पकड़ कर ले गई पहले भी हम चारों भाइयों को 2019 में पकड़ा था हमें मामोर गाँव से पकड़ कर कही और से दिखाया गया था !

वही मौलाना साजिद के बड़े भाई जाहिद का कहना है कि हमारे भाई को झूठा फंसाया जा रहा है पहले भी 2019 में हमारा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से कोई कनेक्शन नहीं है वह केवल अपने घर में एक आम जिंदगी परिवार के साथ बिता रहे हैं लेकिन सुबह 4:00 बजे सिविल ड्रेस में पुलिस ने हमारे मकान को चारों तरफ से घेर लिया था और मौलाना साजिद के बारे में पूछने लगे और कहने लगे कि जो गांव से लड़की गई हुई है उस सिलसिले में मौलाना साजिद से बात करनी है और उसको आधे घंटे का मैं वापस पहुंचा दिया जाएगा यह बात कह कर मौलाना साजिद को यहां से ले गए !

मिली जानकारी के अनुसार नोएडा एटीएस और एनआईए पीएफआई ( पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के कई ठिकानों पर चौतरफा कार्रवाई कर रही है। राजधानी लखनऊ समेत पूर्वांचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यूपीएटीएस व एनआईए ने छापेमारी की है। इस कार्रवाई में दो संदिग्धों को लखनऊ, एक को बहराइच व एक युवक को बारांबकी से हिरासत में लिया गया है। लखनऊ में एनआईए ने इंदिरा नगर ए ब्लॉक से वसीम उर्फ बबलू नाम के युवक को हिरासत में लिया है। वहीं, बहराइच के जरवल कस्बा से बब्बू उर्फ कमरुद्दीन नाम के व्यक्ति को उठाया गया है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story