×

सीतापुर: अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पर हमला, पुलिस जांच में जुटी

सीतापुर जिले में प्रमुख व्यवसायी और अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल पर शनिवार की दोपहर को नकाबपोश बाइक सवार अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया।

Newstrack
Published on: 13 March 2021 7:52 PM IST
सीतापुर: अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पर हमला, पुलिस जांच में जुटी
X
सीतापुर: अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पर हमला, पुलिस जांच में जुटी

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में प्रमुख व्यवसायी और अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल पर शनिवार की दोपहर को नकाबपोश बाइक सवार अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। हालांकि हमले में मुकेश को चोट नहीं आई, लेकिन पत्थर के प्रहार से उनकी कार के शीशा टूट गया। पुलिस जांच में जुट गई है, लेकिन हमलावर पकड़े नहीं जा सके।

ये भी पढ़ें: सीएम योगी का एलान- सिद्धार्थनगर में काला नमक शोध संस्थान होगा स्थापित

पत्थर से हमला

मुकेश अग्रवाल केशव ग्रीन सिटी के मालिक भी हैं। वर्तमान में बीजेपी के नेता हैं। वह आज आर्य नगर स्थित अपने घर से रक्तदान करने के लिये घर से निकले थे। इसी बीच पानी की टँकी की ओर से बाइक सवार दो बदमाश आ धमके। दोनों ने चेहरा ढक रखा था। इन्हीं में से किसी ने पत्थर से हमला कर दिया। पत्थर मुकेश की कार के शीशे पर लगा। मुकेश खुद गाड़ी चला रहे थे। शीशा बन्द न होता तो मुकेश पर लगता।

ये भी पढ़ें: बाराबंकी पुलिस की नई कार्यशैली, व्यापारियों ने पढ़ें कसीदे, किए गए सम्मानित

हमलावर भाग निकले। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना करने के बाद हमलावरों की तलाश शुरू की। सीसीटीवी खंगाले गए लेकिन कामयाबी नहीं मिली। पीड़ित ने बताया तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है। इस घटना से शहर में हड़कंप है।

रिपोर्ट-पुतान सिंह

Newstrack

Newstrack

Next Story