×

Prayagraj Double Murder: जेल में बंद अतीक से आज पूछताछ कर सकती है पुलिस, जानें- अब तक का पूरा अपडेट

Prayagraj News-बेखौफ अज्ञात बदमाशों ने शुक्रवार को राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमले में एक गनर की भी मौत होने की खबर है।

Hariom Dwivedi
Written By Hariom Dwivedi
Published on: 25 Feb 2023 9:11 AM IST (Updated on: 25 Feb 2023 9:16 AM IST)
attack on raju pal murder case witness umesh pal
X

फोटो- गोली लगने के बाद उमेश पाल और दोनों गनर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था

Prayagraj News-बेखौफ अज्ञात बदमाशों ने शुक्रवार को राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल को धूमनगंज स्थित उनके घर के पास में गोली मार दी। अचानक हुई गोलीबारी में उमेश पाल की सुरक्षा में लगे दो गनर भी गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को स्वरूप रानी अस्पताल भेजा गया, जहां उमेश पाल और एक गनर की मौत हो गई। दूसरे की भी हालत नाजुक बताई जा रही है। वारदात के बाद से ही गोली बरसाने वाले बदमाश फरार हैं। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

घटना उमेश पाल के घर के समीप की गली के बाहर की है। शुक्रवार दोपहर बाद उमेश पाल जैसे ही वहां पहुंचे, घात लगाये अज्ञात बदमाशों ने उन पर बम फेंके और ताबड़तोड़ गोलियां भी बरसाईं। सूत्रों के मुताबकि, इलाज के दौरान उमेश पाल और एक गनर की मौत हो हो गई है। हालांकि, पुलिस ने अभी दोनों हत्या की पुष्टि नहीं की है। दिन-दहाड़े हुई इस वारदात से इलाके के लोगों में खौफ का माहौल है।

अतीक से भी जेल में होगी पूछताछ

उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने अतीक अहमद के छोटे बेटे एहजम और अबान को हिरासत में लिया है। अज्ञात जगह पर ले जाकर उनसे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक,शनिवार को पुलिस की एक टीम साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद से भी पूछताछ कर सकती है। पुलिस के मुताबिक, मृतक उमेश पाल के परिवार वालों से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

अतीक का बेटा और भाई थे मुख्य आरोपित

25 जनवरी 2005 को हुई थी बीएसपी के तत्कालीन विधायक राजू पाल की हत्या हुई थी, जिसमें बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसका छोटा भाई पूर्व विधायक अशरफ मुख्य आरोपी है। परिजनों के मुताबिक, मुताबिक बाहुबली अतीक अहमद के इशारे पर यह हमला हुआ है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं। सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस हमलावरों को पहचानने की कोशिश कर रही है।

कोर्ट से लौटते वक्त हुआ हमला

बताया जा रहा है कि कोर्ट से पेशी के बाद उमेश पाल घर लौट रहे थे। पास की गली में जैसे ही वह पहुंचे पहले से घात लगाये बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया। सुरक्षा में तैनात गनर जब तक संभलते वे भी गोलियां उनके शरीर में पेबस्त हो गईं।

उमेश पाल पर पहले भी हो चुका है हमला

राजू पाल की पत्नी पूर्व विधायक पूजा पाल के करीबी उमेश पाल पर इससे पूर्व भी जानलेवा हमला हो चुका है। कई बार जाने से मारने की धमकी भी दी गई है। सरकार से सुरक्षा भी मिली थी। हमलावरों ने फिल्मी स्टाइल में हमला किया जिससे सुरक्षाकर्मियों को संभलने का मौका ही नहीं मली।



2005 में हुई थी राजू पाल की हत्या

इलाहाबाद पश्चिमी से बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे राजू पाल की 25 जनवरी 2005 को सुलेमसराय में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। मामले में पूर्व सांसद अतीक अहमद व उनके छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ समेत अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। घटना के मुख्य गवाह उमेश पाल ही हैं जो पूजा पाल के करीबी हैं।

क्या है पूरा मामला

2004 के लोकसभा चुनाव में फुलपुर से सपा के टिकट पर अतीक अहमद को सांसद के तौर पर चुना गया था। इसके बाद जब इलाहाबाद वेस्ट की विधानसभा सीट रिक्त हुई तो सपा ने अतीक के छोटे भाई अशरफ को और बसपा ने राजू पाल को टिकट दिया था। उपचुनाव में राजू पाल ने अतीक के भाई को शिकस्त देकर पहली बार विधायकी जीती। कुछ महीने बाद 25 जनवरी 2005 को दिन-दहाड़े उनकी हत्या कर दी गई थी। इस दौरान देवी पाल और संदीप यादव की भी हत्या हुई थी। अन्य दो गंभीर घायल भी हुए थे। इस हत्याकांड में सीधे तौर पर सांसद अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ का नाम सामने आया था।

,

Hariom Dwivedi

Hariom Dwivedi

Next Story