×

मौका देखकर लुटेरों ने उड़ाया रुपयों से भरा बैग

सामान खरीदने आए व्यापारी की पिकअप में रखे थे दो लाख रुपये

Pravesh Chaturvedi
Published on: 27 May 2021 4:46 PM IST
मौका देखकर लुटेरों ने उड़ाया रुपयों से भरा बैग
X

औरैया। पुलिस की कार्यप्रणाली पर लुटेरों ने एक सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। आए दिन लूटपाट एवं चोरी की घटनाएं होने से जिले में दहशत व्याप्त है और पुलिस सिर्फ अपनी पीठ थपथपाने का कार्य कर रही है। ऐसा ही एक मामला गुरुवार की दोपहर सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत देखने को मिला। जिसमें एक व्यापारी की पिकअप में रखे लगभग दो लाख रुपए टप्पेबाजों ने उड़ा दिए।



बता दें कि अछल्दा थाना क्षेत्र के ब्लॉक चैराहे के समीप निवासी नितिन कुमार पुत्र सत्येंद्र गुरुवार को दोपहर लगभग दो बजे पिकअप गाड़ी से अपनी दुकान का सामान लेने के लिए आए हुए थे। नितिन ने बताया कि वह घर से करीब ढाई लाख रुपए लेकर आया था। 50 सैया अस्पताल के सामने हल्दीराम की एजेंसी पर पहुंचकर उसने 26 हजार रुपये का सामान खरीदा और बाकी रुपये उसने गाड़ी में ही रख दिए। इसके बाद वह तथा उसका चालक सामान को गाड़ी में लोड कराने लगा। इसी दौरान किसी ने नजर बचाकर उसकी गाड़ी में रखा दो लाख रुपए से अधिक का बैग पार कर दिया। जब वह लोग गाड़ी के अंदर बैठने लगे तभी उन्हें बैग न होने की जानकारी मिली। इस पर उन्होंने आसपास के दुकानदारों से भी जानकारी की तथा अस्पताल के अंदर लगा सीसीटीवी कैमरा भी चेक करने के लिए पहुंचे। मगर वहां पर सीसीटीवी के तार कटे होने के कारण कोई भी जानकारी हासिल नहीं हो सकी। इस पर पीड़ित नितिन द्वारा कोतवाली प्रभारी को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी ने इसकी जानकारी संबंधित चैकी क्षेत्र के इंचार्ज को दी। फिलहाल पुलिस टप्पेबाजों की खोज करने में जुटी हुई है।



Pallavi Srivastava

Pallavi Srivastava

Next Story