×

चाचा का दुश्मन बना भतीजा: गर्दन-सिर पर धारधार हथियार से हमला, हालत गंभीर

ग्रामीणों ने उन्हें निजी साधन द्वारा औरैया स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते उन्हें रेफर कर दिया गया।

Newstrack
Published on: 28 July 2020 12:34 AM IST
चाचा का दुश्मन बना भतीजा: गर्दन-सिर पर धारधार हथियार से हमला, हालत गंभीर
X

औरैया: सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की देर शाम ग्राम शहवदिया निवासी एक युवक ने अपने चाचा की गर्दन व सर पर धारदार हथियार से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके उपरांत वह वहां से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने जब अधेड़ को गंभीर अवस्था में खून से लथपथ पड़ा हुआ पाया तो उन्होंने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस व एंबुलेंस को दी। मगर समय व्यतीत होता देख ग्रामीणों ने उन्हें निजी साधन द्वारा औरैया स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते उन्हें रेफर कर दिया गया।

बहस करने पर मना करने पर किया हमला

ग्राम शहबदिया निवासी सुग्रीव रविवार की देर शाम अपने गांव में ही था। उसी दौरान उसका भतीजा राजेश पुत्र स्वर्गीय छुटई ने किसी बात से क्षुब्ध होकर अपने चाचा से बहस करनी शुरू कर दी। जब चाचा ने बेवजह बात करने से मना किया तो युवक ने उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला बोल दिया और उसकी गर्दन व सर पर धारदार हथियार से प्रहार कर दिए। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े।

ये भी पढ़ें- प्रश्नचिन्ह के घेरे में अपहरण व हत्याओं पर भी सरकार का मौन और निष्क्रियता: अखिलेश

आसपास के लोगों को आता देख राजेश मौके से फरार हो गया। खून से लथपथ पड़े सुग्रीव को देखकर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी एंबुलेंस व कोतवाली पुलिस को दी। मगर समय व्यतीत होता देख जब न तो एंबुलेंस आई और न ही पुलिस की कोई टीम तो ग्रामीण उसे आनन-फानन में 50 सैया युक्त अस्पताल ले आए। जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत के चलते सैफई रेफर कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की।

पुलिस कर रही जांच

इस दौरान घायल सुग्रीव सिंह के परिजनों ने बताया कि राजेश से के परिवार से उनका कोई पुराना विवाद चल रहा था। जिसमें किसी धान रोपाई का मामला सामने आया है। मगर पूरे मामले की जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।

ये भी पढ़ें- राम मंदिर और PM मोदी के आगमन पर अयोध्या में ताबड़तोड़ बैठकें, हुए ये फैसले

इस संबंध में कोतवाली पुलिस द्वारा जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में अभी तक किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के आधार पर कार्रवाई जांच कर अमल में ली जाएगी।

रिपोर्ट- प्रवेश चतुर्वेदी

Newstrack

Newstrack

Next Story