औरैया: आरक्षण प्रक्रिया पर ग्रामीणों ने दर्ज कराई आपत्ति, की ये मांग

बताया कि सन 1995 के बाद पहली बार उनकी ग्राम पंचायत के प्रधान पद की सीट शासनादेश द्वारा पिछड़ा वर्ग हुई थी।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 22 March 2021 7:11 PM IST
औरैया: आरक्षण प्रक्रिया पर ग्रामीणों ने दर्ज कराई आपत्ति, की ये मांग
X
हाई कोर्ट के निर्देश पर दोबारा से आरक्षण प्रक्रिया को लागू किए जाने से जहां कुछ जगहों पर खुशी का माहौल है

औरैया : हाई कोर्ट के निर्देश पर दोबारा से आरक्षण प्रक्रिया को लागू किए जाने से जहां कुछ जगहों पर खुशी का माहौल है तो कुछ लोगों में मायूसी छा गई है। ऐसा ही एक मामला विकासखंड अछल्दा की ग्राम पंचायत चंद्रपुरा में देखने को मिला। जिसमें सोमवार को करीब आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने आकर आपत्ति दर्ज कराते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने सीट को परिवर्तन किए जाने की मांग की है।

पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित

अछल्दा विकासखंड की ग्राम पंचायत चंदपुरा की सीट पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित कराए जाने के लिए करीब आधा सैकड़ा ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने डीएम को शिकायती पत्र देकर आपत्ति जताई है।

यह पढ़ें....‘कोविशील्ड’ पर सरकार की नई गाइडलाइन, जानें अब टीका लगवाने के क्या हैं नए नियम

ग्राम प्रधान की सीट 1995 में सामान्य

डीएम को दिए शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि अछल्दा विकासखंड की ग्राम पंचायत चंदपुरा की ग्राम प्रधान की सीट 1995 में सामान्य थी। सन 2000 में सामान्य, सन 2005 में आरक्षित महिला, 2010 में अनुसूचित जाति महिला, 2015 में सामान्य रही है। उन्होंने बताया कि शासन के शासनादेश द्वारा सन 2020 में ग्राम पंचायत की प्रधान पद की सीट पिछड़ा वर्ग महिला की गई थी जो नवीन सूची के अनुसार अनुसूचित महिला हो गई है।

auriya

यह पढ़ें....‘कोविशील्ड’ पर सरकार की नई गाइडलाइन, जानें अब टीका लगवाने के क्या हैं नए नियम

शासनादेश द्वारा पिछड़ा वर्ग

बताया कि सन 1995 के बाद पहली बार उनकी ग्राम पंचायत के प्रधान पद की सीट शासनादेश द्वारा पिछड़ा वर्ग हुई थी। उक्त ग्राम पंचायत में सामान्य वर्ग के करीब तीन प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के करीब 63 प्रतिशत व अनुसूचित जाति के करीब 34 प्रतिशत मतदाता है।

ऐसी स्थिति में पूर्व में सन 1995 में सीट की स्थिति व मतदाताओं की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम प्रधान की सीट को पिछड़ा वर्ग रहने दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में अमर सिंह, महावीर, अशोक कुमार के अलावा आधा सैकड़ा ग्रामीण शामिल रहे।

रिपोर्ट प्रवेश चतुर्वेदी

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story