×

Auraiya News: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मानदेय बढ़ाने को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Auraiya News: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जिलाधिकारी के नाम उप जिला अधिकारी को ज्ञापन पत्र देते हुए मांगों को पूरा करने की अपील की है।

Ashraf Ansari
Published on: 29 Oct 2024 4:02 PM IST
Auraiya News
X

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मानदेय बढ़ाने को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन (न्यूजट्रैक)

Auraiya News: जिले में एक बार फिर से आंगनबाड़ी महिलाओं ने मानदेय बढ़ायें जाने को लेकर अपनी मांग शुरू कर दी है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जिलाधिकारी के नाम उप जिला अधिकारी को ज्ञापन पत्र देते हुए मांगों को पूरा करने की अपील की है।

एसडीएम को महिलाओं ने सौंपा ज्ञापन

औरैया जिले में एक बार फिर से मानदेय जाने को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अधिकारियों से मिलना शुरू कर दिया है। ऐसा ही कुछ आज देखने को मिला जहां पर महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष ज्योत्स्ना के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी के कार्यालय पर पहुंची जहां पर उनकी मुलाकात डीएम से नहीं हुई। जिसके बाद एसडीएम हरिश्चंद्र से मुलाकात करते हुए अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन पत्र सौंपा।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने की सरकार से ये मांग

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा सौंपे गए ज्ञापन पत्र में निम्न मांगे रखी गई है।

1. जिसमे पहली मांग है मानदेय को लेकर इसमें कहा गया है कि जो हम लोगों को ₹5500 महीना मिलता है उसको बढ़ाकर 18000 रुपए कर दिया जाए।

2. प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत अतिरिक्त मानदेय और मोबाइल का खर्च दिया जाए।

3. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रदेश में राज्य कर्मचारी सहायिकाओ का दर्जा दिया जाए।

4. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मुख्यमंत्री सेविका के पद पर प्रोन्नति किया जाए।

5. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के रिटायरमेंट के बाद उनको पेंशन दी जाए।

6. पुष्टाहार वितरित बंद करके खाते में सीधे राशि को भेजने का काम किया जाए।

7. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों प्राइमरी की एजुकेशन भारतीयों में सीधे शामिल किया जाए।

8. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 2019 में सरकार के द्वारा दिए गए मोबाइल को बदला जाए और नए मोबाइल फोन देने का काम किया जाए।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कहना है कि हम लोग मेहनत पूरी करते हैं लेकिन उसके हिसाब से हम लोगों को मानदेय नहीं मिलता है। जो रुपए मिलते हैं उसमें हमें मोबाइल का रिचार्ज भी कराना होता है। जिससे हमारा गुजारा नहीं चल पा रहा।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story