×

Auraiya Hatyakand: शादी के लिए नहीं थे राजी... दिलीप यादव हत्याकांड में भाई का हैरान कर देने वाला खुलासा

Auraiya Hatyakand: दिलीप के भाई अक्षय यादव ने बताया कि उसके सबसे बड़े भाई संदीप यादव की शादी साल 2019 में प्रगति की बहन पारूल से हुई थी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 26 March 2025 2:53 PM IST
auraiya news
X
auraiya news

Auraiya Hatyakand: मेरठ के सौरभ सिंह हत्याकांड का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि औरैया में एक और दिलीप यादव हत्याकांड सुर्खियों में आ गया। खास बात यह रही है कि दोनों ही हत्याकांड में पत्नियों ने पति की हत्या केवल इसलिए किया। क्योंकि वह उनके प्रेम संबंध के रास्ते में बाधक बन रहे थे। मेरठ में मुस्कान तो औरैया में प्रगति ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेहद शातिराना तरीके से अपने पतियों को मौत की नींद सुला दिया।

औरैया में दिलीप यादव की शादी बीते पांच मार्च को ही हुई थी। वह अपने आने वाले जीवन को लेकर काफी खुश था। नई नवेली दुल्हन को विदा कराकर घर लाया। लेकिन उसे यह बिल्कुल भी भनक नहीं थी कि जिसे वह सात फेरों के बंधन में बांध कर घर लाया है।

वहीं उसे जीवन के बंधन से मुक्त करा देगी। इस मामले में भी रोज नये-नये खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि शादी के बाद दस मार्च को प्रगति रस्म के लिए अपने मायके गयी थी और 12 मार्च को वह दिलीप से मिलने के लिए उसके ऑफिस भी गयी थी। जहां वह दो घंटे रूकी थी। वहीं इस हत्याकांड को लेकर दिलीप के भाई ने भी चौंका देने वाली बात कही है।

तीन साल से दोनों में होती थी बात

दिलीप के भाई अक्षय यादव ने बताया कि उसके सबसे बड़े भाई संदीप यादव की शादी साल 2019 में प्रगति की बहन पारूल से हुई थी। दिलीप अक्सर भाभी पारूल के घर जाता था। जहां उसकी बातचीत प्रगति से भी होती थी।

बीते तीन साल से दोनों बातचीत कर रहे थे। दिलीप मन ही मन प्रगति से प्यार करने लगा था। बीते एक साल से वह घरवालों को प्रगति से शादी कराने के लिए दबाव बना रहा था। हालांकि घर वाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे। लेकिन दिलीप की जिद के आगे सभी झुक गये और विवाह के लिए रजामंद हो गये। दिलीप इस शादी से बेहद खुश था। उसने खुद ही प्रगति के साथ शादी में देने के लिए साड़ियों और आठ लाख रुपए के जेवर की खरीदारी की थी।

बेहद शातिर दिमाग है प्रगति

दिलीप के भाई ने बताया कि उसका भाई प्रगति को बहुत चाहता था। लेकिन प्रगति बेहद शातिर है। वह केवल इसीलिए दिलीप से बात करती थी ताकि उसके प्रेम संबंधों के बारे में किसी को भनक न लग सके। वह दिलीप के बहाने अनुराग के साथ जिंदगी बिताने की योजना बना रही थी। लेकिन जैसे ही उसके घरवालों को अनुराग के साथ उसके प्रेम संबंधों की जानकारी हुई। उन्होंने तुरंत शादी कराने का फैसला कर लिया। प्रगति ने अपने प्रेमी अनुराग के साथ योजना बनायी और साजिष के तहत भाई दिलीप के साथ शादी कर ली।

मुंह दिखाई के पैसों से पति की हत्या की दी सुपारी

बीते 19 मार्च को भोगांव थाना क्षेत्र के नगला दीपा में रहने वाले कारोबारी दिलीप यादव घायल अवस्था में खेत में मिला था। उसके सिर के पिछले हिस्से में गोली लगी थी। उसके बाद दिलीप को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन फिर भी उसकी जान नहीं बच सकी और 21 मार्च को दिलीप ने दम तोड़ दिया।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि दिलीप की पत्नी प्रगति ने अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर पति की हत्या करवायी है। प्रगति ने शादी के दौरान मुंह दिखायी में मिली रकम में से एक लाख रुपए किलर रामजी नागर को दिया था। हत्या करने के बाद बाकी के एक लाख रुपए देने की बात तय हुई थी। लेकिन पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के जरिए हत्या की कड़ी मिल गयी और प्रगति की योजना धरी की धरी रह गयी।

आखिरी दम तक लड़ेंगे मुकदमा

दिलीप यादव की हत्या के बाद पिता सुमेर सिंह यादव और उनका पूरा परिवार सदमे में है। वह केवल यहीं चाहते है कि जिस तरह उनके बेटे की हत्या हुई है। उसी तरह पुलिस एनकाउंटर में हत्यारोपियों को भी गोली मार दे। उन्होंने यह भी कहा कि वह आखिरी दम तक मुकदमा लड़ेंगे और आरोपियों को फांसी की सजा दिलाकर बेटे की हत्या का बदला लेंगे।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story