TRENDING TAGS :
Auraiya News: औरैया पुलिस को मिली सफलता, चोरी की गई बाइक के साथ 3 चोर गिरफ्तार
Auraiya News: औरैया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में तीन चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया है जिनके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई।
अपराधिक सूचना पर पकड़े गए चोर
औरैया में चोरी के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के आदेश पर लगातार चोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस चोरों को गिरफ्तार करने का काम कर रही है। ऐसा ही कुछ दिबियापुर इलाके में देखने को मिला जहां पर पुलिस ने चोरी के मामले में तीन चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया है। बताते चलें कि 20 दिसंबर को शिक्षक बलबीर सिंह के द्वारा दिबियापुर थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया था और बताया गया था कि उनकी बाइक को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई। तभी पुलिस को आपराधिक सूचना मिलती है की बाइक चोरी के मामले में लाहोकर इलाके में तीन लोग खड़े हैं जो कि अज्ञात प्रतीत हो रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां से चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया।
पकड़े गए चोरों के पास से बाइक बरामद
पकड़े गए चोरों को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने बताया कि हमारी पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनमें से दो बालिक और एक नाबालिक हैं। पकड़े चोरों के पास से दो तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए गए। तो वही पुलिस ने तीन चोरी की मोटरसाइकिल को भी बरामद करने का काम किया। पकड़े गए चोरों से पूछता है की गई तो उन्होंने बताया कि हम लोग बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे और ग्राहक मिलने पर सस्ते दाम में उनका बेंच दिया करते थे। वहीं पकड़े गए चोरों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया।