×

Auraiya News: बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हुई मौत

Auraiya News: औरैया में अज्ञात बहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी उसके बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Ashraf Ansari
Published on: 9 March 2025 9:54 PM IST
Unidentified vehicle hits biker, kills him
X

बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हुई मौत (Photo- Social Media)

Auraiya News: औरैया में सड़क दुर्घटना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। ऐसा ही सड़क दुर्घटना जुड़ा मामला बेला से सामने आया है जहां पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और उसकी मौत हो गई। मामले को लेकर बताया गया की घटना बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत डॉक्टर राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय के पास से एक युवक बाइक से जा रहा था तभी तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिसके बाद बाइक सवारी युवक सड़क पर गिर गया। फिर उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी दिखाई दी।

जालौन का रहने वाला निकला युवक

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक के बारे में जांच पड़ताल की तो पता चला कि युवक का नाम अजय कुमार है जिसकी उम्र 22 साल है जो की गांव उमरी जहांगीरपुर जनपद जालौन का रहने वाला है।

सड़क दुर्घटनाओं को लेकर बेला थाना अध्यक्ष गंगा दास गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक जिस बाइक पर सवार होकर जा रहा था उसका नंबर UP75 6788 है। जिस पर सवार युवक की बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और उसके बाद वह दुर्घटना का शिकार हो गया।

युवक का पंचनामा भर दिया गया है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं इस दुर्घटना के बारे में परिवार के लोगों को जानकारी दे दी गई। वही अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही। परिवार के लोगों को दुर्घटना के बारे में जानकारी मिली तो सभी लोग सदमे में आ गए।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story