TRENDING TAGS :
Auraiya News: कुत्ते के काटने से बच्चे की हुई मौत, परिवार कराता रहा झाड़-फूंक
Auraiya News: 11 साल का यश कुमार कक्षा 3 में पढ़ता था। करीब 1 महीने पहले मासूम बच्चे के ऊपर पागल कुत्ते ने हमला कर दिया था और उसे काट लिया था।
कुत्ते के काटने से बच्चे की हुई मौत (photo: social media )
Auraiya News: उत्तर प्रदेश के औरैया में एक मासूम बच्चे की कुत्ते के काटने के बाद मौत हो गई। बताया गया कि परिवार के लोग झाड़ फूँक के चक्कर में लगे रहे और वैक्सीन ना लगवाने पर बच्चे ने दम तोड़ दिया।
पागल कुत्ते ने बच्चे पर किया था हमला
औरैया में एक बच्चे के परिवार में उस समय कोहराम का मातम छा गया जब मासूम बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले को लेकर बताया गया कि मासूम विकासखंड सहार के ग्राम पंचायत लहरपुर मजरा टिड़वा का रहने वाला है। 11 साल का यश कुमार कक्षा 3 में पढ़ता था। करीब 1 महीने पहले मासूम बच्चे के ऊपर पागल कुत्ते ने हमला कर दिया था और उसे काट लिया था। जिसके बाद परिवार के लोगों से अस्पताल ना ले जाकर बच्चे का झाड़ फूंक करवाते रहे। हालात इस कदर बिगड़ी की परिवार के लोगों को बाद में अस्पताल में बच्चे को ले जाना पड़ा जहां बच्चे की हालत को गंभीर देखते हुए उसे कानपुर के हेलेट के लिए रेफर कर दिया गया।
बच्चे ने आखिर में तोड़ दिया दम
हेलेट से रामादेवी हॉस्पिटल में भेजा गया जहां पर बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसने दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत से परिवार के लोग सदमे में दिखाई दिए और उनका रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। वही डॉक्टर के द्वारा बताया गया कि बच्चे की मौत इसलिए हुई क्योंकि उसे पागल कुत्ते ने काट लिया था और परिवार के लोग उसे सही समय पर अस्पताल लेकर नहीं पहुंचे, बस झाड़ फूँक के चक्कर में लगे रहे। अगर परिवार के लोग सही समय पर बच्चे को अस्पताल में लेकर पहुंचते तो उसका इलाज करते जिससे आज बच्चे की मौत नहीं होती। लोगों से अपील करते हैं कि अगर किसी को जानवर काट लेता है तो उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचकर वैक्सीन को जरूर लगवाएं, जिससे जानवर के द्वारा काटा गया जहर न फैल सके।