Auraiya News: निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, डीएम को सौंपा ज्ञापन

Auraiya News: स्कूलों में लगने वाली फीस को बढ़ा दिया गया है, ड्रेस पीस पर अधिक रुपए लिए जा रहे हैं, वहीं किताबें खरीदने पर भी अधिक रुपए लिए जा रहे हैं।

Ashraf Ansari
Published on: 11 April 2025 7:01 PM IST
Congress on streets against private schools Fees submitted memorandum to DM
X

निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, डीएम को सौंपा ज्ञापन (Photo- Social Media)

Auraiya News: औरैया में निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर कांग्रेस पार्टी नाराज हो गई जिसकी चलते पार्टी के लोगों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। इस मामले में ज्ञापन पत्र सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की।

निजी स्कूलों की बर्दाश्त नहीं की जाएगी मनमानी

औरैया में कांग्रेस पार्टी के लोग शुक्रवार को सड़कों पर उतर आए। जहां उन्होंने निजी स्कूलों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया तो वही जिलाधिकारी को ज्ञापन पत्र सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की। बताते चलें कि कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी आज ककोर मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने स्कूल के द्वारा की जा रही मनमानी को लेकर अधिकारी से शिकायत की। बताया कि स्कूल का नया सत्र शुरू हो गया है लेकिन स्कूलों की तरफ से मनमानी भी जमकर की जा रही है।

स्कूलों में लगने वाली फीस को बढ़ा दिया गया है ड्रेस पीस पर अधिक रुपए लिए जा रहे हैं वहीं किताबें खरीदने पर भी अधिक रुपए लिए जा रहे हैं। जिसके वजह से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे शिक्षा को प्राप्त नहीं कर पा रहे।

लूट तंत्र के खिलाफ की जाए करवाई

कांग्रेस जिला अध्यक्ष सरिता दौहरे ने कहा कि प्राइवेट स्कूल संचालक अपनी मनमानी से बात नहीं आ रहे हैं और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों पर इस कदर बोझ लादा जा रहा है कि उसका खामियाजा उनके मां-बाप को उठाना पड़ रहा।

बच्चों के मां-बाप मेहनत मजदूरी करके उनको पढ़ने का काम करते हैं लेकिन स्कूल प्रशासन की तरफ से फीस जैसे स्कूल में खर्च होने वाले चीजों में रुपए बढ़ा दिए जाते हैं जिससे बच्चों को काफी परेशानी होती है। हम जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी से मांग करते हैं कि स्कूल संचालक के द्वारा की जा रही मनमानी को रोका जाए। जिससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अच्छे से शिक्षा प्राप्त कर सकें।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story