×

Auraiya Murder Case: प्रगति के परिजनों ने छाड़ा पल्ला, बोलेः नालायक बेटी के मंसूबों की होती भनक, तो नहीं करवाते शादी

Auraiya Murder Case: भोगांव थाना क्षेत्र के नगला दीपा इलाके में रहने वाले 24 साल के दिलीप यादव की हत्या के बाद उसके ससुराल फफूंद में भी सन्नाटा पसरा हुआ है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 25 March 2025 5:07 PM IST
auraiya news
X

auraiya news

Auraiya Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद औरैया का दिलीप हत्याकांड सुर्खियों में है। यहां नई नवेली दुल्हन ने अपने ही हाथों अपने मांग का सिंदूर मिटा डाला। दिलीप की हत्या उसकी पत्नी प्रगति ने प्रेमी के साथ मिलकर करवा दी। इस घटना का जैसे ही खुलासा हुआ। हर कोई सन्न रह गया। वहीं दिलीप के परिजनों के साथ ही प्रगति के घरवालों के भी आंसू थम नहीं रहे हैं।

प्रगति के घरवालों का यहीं कहना है कि अगर उन्हें नालायक बेटी के मंसूबों की जरा सी भी भनक होती तो वह दिलीप के साथ उसकी शादी कभी भी नहीं करवाते। यही नहीं सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान के परिजनों की तरह दिलीप की हत्यारी पत्नी प्रगति के घरवालों ने भी अपनी बेटी से पल्ला झाड़ दिया है। उन्होंने हत्यारों को फांसी देने की मांग की है।

गांव में पसरा सन्नाटा

भोगांव थाना क्षेत्र के नगला दीपा इलाके में रहने वाले 24 साल के दिलीप यादव की हत्या के बाद उसके ससुराल फफूंद में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। प्रगति की इस हरकत का पता चलने ही पिता हरगोविंद यादव, मां कमला देवी, भाई आलोक कुमार समेत सभी परिजन सकते में हैं। प्रगति के भाई आलोक ने बताया कि उसकी बिना रजामंदी के विवाह नहीं कराया गया था। अगर वह इनकार कर देती तो दिलीप के साथ उसकी शादी कभी भी नहीं होने दी जाती। दिलीप यादव प्रगति की बड़ी बहन पारूल का देवर था। स्वभाव से बेहद सरल दिलीप हमेशा दूसरों की मदद करता था।

दिबियापुर में उसका व्यवसाय था। जिसके चलते वहां पर वह किराए के मकान में रहता था और अपनी भाभी के घर भी आता-जाता था। प्रगति के भाई ने बताया कि वह भी उससे काफी बातचीत करती थी। दोनों की हां कहने के बाद ही घरवालों ने शादी करायी थी। अगर परिजनों को जरा भी भनक होती है कि प्रगति दिलीप से शादी नहीं करना चाहती है तो वह ऐसा बिल्कुल भी नहीं करते। साथ ही प्रगति के घरवालों ने मांग की है कि दिलीप के हत्यारों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। परिजनों ने कहा कि वह इसके लिए अफसरों से लिखित शिकायत भी करेंगे।

क्या था पूरा मामला

फफूंद थाना क्षेत्र में 19 मार्च को हाइड्रा चालक दिलीप यादव एक खेत में घायल अवस्था में मिला था। उसे गोली मारी गयी थी। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन काफी उपचार के बाद भी दिलीप को बचाया नहीं जा सका। दिलीप की मौत के बाद पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की। तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ। दिलीप की हत्या किसी और नहीं बल्कि उसके पत्नी ने ही करायी थी। उसे अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर पति दिलीप की हत्या की सुपारी रामजी नागर को दी थी। जिसके लिए उसने किलर को एक लाख रुपए भी दिये थे। बाकी के पैसे काम हो जाने के बाद देने की बात कही थी। लेकिन इससे पहले ही हत्याकांड का खुलासा हो गया।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story