×

Auraiya News: विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम, मिली कमियां तो लगाई फटकार

Auraiya News: जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी लगातार उन कमियों को दूर करने में लगे हुए हैं जिनको लंबे समय से दूर नहीं किया गया है।

Ashraf Ansari
Published on: 4 Feb 2025 3:35 PM IST
auraiya news
X

auraiya news

Auraiya News: जिले में जिलाधिकारी सरकारी विद्यालय का निरीक्षण करने के लिए गांव में पहुंचे जहां पर उनको गंदगी का अंबार लगा दिखा तो उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी की फटकार लगा दी।

माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम

औरैया में जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी लगातार उन कमियों को दूर करने में लगे हुए हैं जिनको लंबे समय से दूर नहीं किया गया है। मंगलवार को हीरानगर कंचौसी में बने विशेष माध्यमिक विद्यालय में जिलाधिकारी अपनी टीम के साथ निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। जहां उन्हें विद्यालय परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ दिखाई दिया। इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारी की फटकार लगाई और गंदगी के अंबर को हटाने के आदेश दिए।

वही विद्यालय के लिए आने वाले रास्ते पर पुरानी इंटरलॉकिंग बची हुई दिखाई दी जिस पर उन्होंने संबंधित को आदेश दिए कि इसको हटवाकर नई इंटरलॉकिंग बिछाई जाए। जिससे बच्चों को स्कूल तक आने में किसी भी तरीके की परेशानी ना हो सके। डीएम के निरीक्षण के बाद स्थानीय लोग काफी खुश दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि अब स्कूल तक जाने वाले बच्चों को परेशानी नहीं होगी।

ककोर मुख्यालय का भी डीएम ने किया निरीक्षण

ग्राम रोशनपुर में विद्यालय का निरीक्षण करने के दौरान विद्यालय को जाने वाले रास्ते पर पशु बंधे हुए पाए गए जिनको हटाने के आदेश दिए गए तो वही ककोर मुख्यालय में स्थित निर्माणधीन पूल्ड हाउस टाइप आवासो का निरीक्षण किया। आवासों के लिए डाली जा रही पानी की पाइपलाइन ली कि दिखाई दी जिस पर उन्होंने चिंता जताते हुए ठेकेदार को आदेश दिए हैं कि इसको जल्द ही सही कर लिया जाए। उन्होंने ठेकेदारों को आदेश दिए हैं कि मानक के अनुसार ही काम किया जाए किसी भी तरीके का घोटाला न किया जाए। अगर किसी भी तरीके की लापरवाही बरती जाती है तो कार्रवाई भी जरूर की जाएगी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story