×

Auraiya News: 'नो हेलमेट नो पेट्रोल' पर डीएम ने लिया ये बड़ा फैसला, सड़क दुर्घटना से मिलेगी सुरक्षा

Auraiya News: सड़क नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को सबक सिखाने लिए जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है।

Ashraf Ansari
Published on: 16 Jan 2025 5:35 PM IST
DM Dr Indramani Tripathi order no helmet no petrol safety from road accident Auraiya News in hindi
X

 'नो हेलमेट नो पेट्रोल' पर डीएम ने लिया ये बड़ा फैसला, सड़क दुर्घटना से मिलेगी सुरक्षा- (Photo- Social Media)

Auraiya News: अगर आप औरैया में रहते हैं और बिना हेलमेट के बाइक या फिर स्कूटी चलाते हैं तो आप सावधान हो जाइए। क्योंकि आप पेट्रोल पंप पर आपको बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा। डीएम की तरफ से इस आदेश को जारी किया गया है।

सड़क सुरक्षा को लेकर लिया गया फैसला

औरैया में लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन लोगों को जागरूक करने का काम करती रही है लेकिन इसके वावजूद भी लोग नियमों का पालन नहीं करते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को सबक सिखाने लिए जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है। वह इस मामले में पेट्रोल पंप संचालकों को आदेश भी जारी किए गए कि आप अपने पेट्रोल पंप पर होर्डिग को लगे और उसमें साफ तौर पर बताएं कि बिना हेलमेट के आपको पेट्रोल नहीं मिलेगा।

जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी- (Photo- Social Media)

दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लिया गया फैसला

जिलाधिकारी ने अधिनियम 1988 की धारा 129 और उत्तर प्रदेश मोटरयान 1998 के तहत फैसला लिया गया। डीएम ने बताया कि लगातार दुर्घटनाओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं जिसकी वजह से लोगों को अपनी जान गवानी पड़ रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि जब लोगों की बाइक में पेट्रोल नहीं होगा तो वह दो पहिया वाहन को नहीं चला पाएगा। फिर उसे हेलमेट खरीदना पड़ेगा और उसके बाद वह हेलमेट लगाकर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के लिए जरूर पहुंचेगी इससे वह नियमों का पालन भी करने का काम करेगा।

डीएम के इस आदेश के बाद बिना हेलमेट बाइक और स्कूटी चलाने वाले लोगों में हल्का समझ गया क्योंकि उनको अब से पेट्रोल नहीं मिलेगा। लोगों से अपील करते हैं कि वह हेलमेट का इस्तेमाल करें जिससे दुर्घटनाओं का शिकार होने से बच सकें।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story