×

Auraiya News: ग्राम पंचायतों में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे, डीएम ने दिए आदेश

Auraiya News: औरैया में जिलाधिकारी के आदेश के बाद जिले की सभी ग्राम पंचायत में सीसीटीवी कैमरा को लगाने का काम किया जाएगा। जिसको लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी को आदेश दे दिए गए।

Ashraf Ansari
Published on: 22 Feb 2025 7:15 PM IST
DM Dr. Indramani Tripathi orders installation of CCTV cameras in Gram Panchayats
X

डीएम डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के दिए आदेश (Photo- Social Media)

Auraiya News: उत्तर प्रदेश के द्वारा चलाई जाने वाले ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत अब इस अभियान को तेजी के साथ चलाए जाने लगा है। औरैया जिले में इस अभियान के तहत जगह-जगह पर कैमरे लगाने के आदेश दिए गए हैं। जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी के द्वारा एक बैठा करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को आदेश दिए हैं कि एक हफ्ते के अंदर सभी ग्राम पंचायतो में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरा को लगा लिया जाए।

7 दिन का दिया गया अल्टीमेट

जिलाधिकारी ने कैमरे लगे जाने को लेकर स्पष्ट किया है कि ऐसी स्थान पर कैमरे लगाए जाए जहां पर पूरी तरीके लोगों पर निगरानी रखी जा सके। इन कैमरों का कंट्रोल ग्राम पंचायत सचिवालय में किया जाए। इसकी कनेक्टिविटी विकासखंड मुख्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जनपद मुख्यालय और नजदीकी थाने को दी जाए।

रात में भी फोटो को कैप्चर करेंगे कैमरे

शासन के आदेश के बाद लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरा को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि इन सभी पब्लिक एड्रेस सिस्टम और ग्राम पंचायतो में लगाए जाएंगे। इन कैमरों की खासियत यह होगी कि यह रात में भी फोटो को अच्छे से कैप्चर कर सकेंगे।

कैमरों को लगाने का खर्च शासन द्वारा उठाया जाएगा। जिन इलाकों में कैमरा को लगाए जाएंगे उसमे उच्च प्राथमिक विद्यालय, सामुदायिक शौचालय, चौराहा, तिराहा, ग्राम सचिवालय समेत ऐसे स्थान पर लगाए जाएंगे जहां पर लोगों की आवाजाही बनी रहती है। इस बैठक में मौके पर मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story