×

Auraiya: बिजली बकाया बिल पर बिजली विभाग सख्त, 84 लोगों के काटे कनेक्शन, 6.85 लाख रुपए वसूले

Auraiya: जिले में बिजली विभाग बकायादारों से काफी परेशान है। बिजली विभाग लगातार लोगों से समय पर बिजली का बिल जमा करने की अपील करता रहा लेकिन उपभोक्ता उनकी बातों पर अमल नहीं कर रहे।

Ashraf Ansari
Published on: 14 Nov 2024 2:07 PM IST
auraiya news
X

बिजली बकाया बिल पर बिजली विभाग सख्त (न्यूजट्रैक)

Auraiya News: जिले में बिजली के बकायेदारां के खिलाफ बिजली विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है। यहां पर एक दिन में 84 लोगों के बिजली के कनेक्शन काटते हुए उनसे बकाया बिल जमा करने की अपील की।

बकायेदारों के खिलाफ बिजली विभाग शख्त

औरैया जिले में बिजली विभाग बकायादारों से काफी परेशान है। बिजली विभाग लगातार लोगों से समय पर बिजली का बिल जमा करने की अपील करता रहा लेकिन उपभोक्ता उनकी बातों पर अमल नहीं कर रहे। जिसको लेकर बिजली विभाग के द्वारा फफूद रोड, भीकमपुर, और सब्जी मंडी इलाके में चेकिंग अभियान चलाया। यहां बिजली विभाग ने देखा कि कई लोगों पर बिजली का बिल बकाया था जो लंबे समय से बिजली का बिल जमा नहीं कर रहे थे। ऐसे में उनका बिजली का कनेक्शन काटने का काम किया गया। वही उनसे अपील की गई कि अगर आप बिजली चलाते हैं तो समय पर अपना बिजली का बिल जमा करें जिससे आपकी कभी भी बिजली न काटी जा सके।

6 लाख से ज्यादा का बिजली का बिल किया गया जमा

उपखंड अधिकारी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिन लोगों के बिजली के बिल बकाया थे उनके कनेक्शन काट दिए गए हैं। वहीं कुछ लोगों से 6,85,000 रुपए जमा किए गए हैं जिनको राजस्व में जमा करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा अभियान आगे भी जारी रहेगा जो लोग समय पर बिजली का बिल जमा नहीं करेंगे उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि कई लोग बिजली की चोरी करते हैं ऐसे में मैं उनसे अपील करता हूं कि वह बिजली की चोरी ना करें। अगर बिजली की चोरी करते हुए आप पकड़े जाते हैं तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और आप पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। इस दौरान मौके पर इस दौरान मौके पर अधिशासी अभियंता इंजीनियर लेखराज सिंह, जूनियर इंजीनियर सुनील कुमार समेत अन्य विद्युत कर्मी मौके पर मौजूद रहे।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story