TRENDING TAGS :
Auraiya News: किसान पंचायत में किसान संगठन ने अपनी समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Auraiya News: औरैया में किसान संगठन ने किसानों के मुद्दों को लेकर उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन पत्र सौंपा और जल्द से जल्द किसानों की मांगों को पूरी करने की मांग की।
किसान पंचायत में किसान संगठन ने अपनी समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन (Photo- Social Media)
Auraiya News: उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन के लोग एकजुट होकर उप जिलाधिकारी के कार्यालय पर पहुंचे जहां पर उन्होंने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर शिकायत पत्र सौंपा और जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान करने की मांग की।
एसडीएम से किसान संगठन ने की मांग
बताते चलें कि तहसील कार्यालय में किसान पंचायत का आयोजन किया गया था जिसमें किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन पत्र सौंपने उप जिला अधिकारी के पास पहुंच गए। जहां उनके साथ कुछ किसान भी मौजूद दिखाई दिए। किसान संगठन के जिला प्रवक्ता धीरेंद्र सिंह सेंगर ने ग्राम शाहआलमपुर, जैतपुर, करही समेत अन्य गांवों को लेकर अपनी प्रार्थना पत्र में उनकी समस्याओं को लिखा और जल्द से जल्द समस्याओं को पूरा करने की मांग की।
लगातार किसानों को उठाना पड़ रही परेशानी
धीरेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि मुरादगंज से फफूंद की ओर जाने वाला रास्ता पूरी तरीके से खराब हो चुका है जहां किसानों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। जंगली जानवर जैसे की गाय और नीलगाय किसानों की फसलों को लगातार बर्बाद कर रही हैं। किसानों को अपनी फसलों में पानी लगाने के लिए सही समय पर जल नहीं मिल पा रहा है।
किसान जिस फसल को मेहनत से उगा रहा है उसकी फसल पर आवारा पशु पानी फैर दे रहे हैं। जब सरकार के द्वारा गौशाला बनवा गई है तो आवारा पशुओं को उनमें क्यों नहीं भेजा जा रहा।
वहीं ज्ञापन पत्र दिए जाने के दौरान मौके पर भारतीय किसान अराजनीतिक के जिला प्रवक्ता डॉ धीरेंद्र सिंह सेंगर, तहसील अध्यक्ष ईशु कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह समेत संगठन से जुड़े कई लोग मौके पर मौजूद रहे।