TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Auraiya News: ट्रांसफार्मर में टकराने के बाद आग का गोला बनी कार, बाल-बाल बचे कार सवार

Auraiya News: तिलक नगर इलाके में ट्रांसफार्मर से कार टकराने के बाद पलटने की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।

Ashraf Ansari
Published on: 23 Nov 2023 12:32 PM IST
X

ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद कार में लगी आग (Social Media)

Auraiya News: यूपी के औरैया में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक कार अनियंत्रित होकर ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद पलट गई और देखते ही देखते उसमें आग लग गई। वहीं, आसपास के लोगों ने किसी तरीके से कार में लगी आग पर काबू पाया और कार सवार लोगों को सुरक्षित बचा लिया।

दमकलकर्मियों ने आग पर पाया काबू

दरअसल, ये पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तिलक नगर मोहल्ले का है। बुधवार को देर रात एक कार में सवार होकर तीन युवक कहीं जा रहे थे तभी कार तिलक नगर इलाके में सड़क किनारे रखे विद्युत ट्रांसफार्मर से टकरा गई। ट्रांसफार्मर से कार टकराते ही पलट गई और उसमें भीषण आग लग गई। तेज आवाज सुनकर आसपास लोग मौके पर आ गए और लोगों ने कार सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। इस बीच दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। उसने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने एक को हिरासत में लिया

तिलक नगर इलाके में ट्रांसफार्मर से कार टकराने के बाद पलटने की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पर पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू किया और मौके से एक युवक को हिरासत में लिया जबकि दो युवक मौके से भाग निकले। इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां आए दिन शराब के नशे में कार-बाइक चलाते रहते हैं जिससे यहां हादसे होते रहते हैं। ऐसे में इन लोगों पर कार्रवाई नहीं की जाती है, जिसकी वजह से हादसों में तेजी आ रही है। वहीं, स्थानीय लोगों को रात भर अंधेरे में सोना पड़ा। क्योंकि कार के ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद विद्युत सेवा पूरी तरीके से ठप हो गई।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story