TRENDING TAGS :
Auraiya News: एक के बाद एक 5 घरों में लगी आग, दो मवेशियों की हुई मौत, लाखों का हुआ नुकसान
Auraiya News: औरैया में उस समय कुछ लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक गांव में एक के बाद एक पांच मकान आग की चपेट में आ गए। इस हादसे में दो मवेशियों की मौत हो गई।
5 houses burnt in massive fire two cattle died and loss worth lakhs (Photo: Social Media)
Auraiya News: औरैया के गांव में अचानक से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और इसकी चपेट में पांच घर आ गए, जिससे मकान में रखा लाखों का सामान जल गया।
आग लगने के बाद मची अफरा तफरी
औरैया में उस समयकुछ लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जब एक गांव में एक के बाद एक पांच मकान आग की चपेट में आ गए। इस हादसे में दो मवेशियों की मौत हो गई। बताते चलें कि मामला अयाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला बनारस का है। यहां गांव में तेज हवा चल रही थी जिसकी वजह से एक घर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके बाद आग धीरे-धीरे आगे बड़ी और इसकी चपेट में पांच घर आ गए। ग्रामीणों ने आज को बुझाने की लगातार कोशिश की लेकिन नाकामयाब हुई।
![गांव में अचानक से भीषण आग लग गई](https://static.newstrack.com/h-upload/2025/02/08/1843608-288632bb-74c1-46b7-a579-c905cc9e6e28.webp)
गांव में अचानक से भीषण आग लग गई
दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू
गांव में पांच मकान में आग लगने की जानकारी तुरंत दमकल विभाग की टीम को ग्रामीणों के द्वारा दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की टीम गांव में पहुंच गई जहां मकानों में लगी आग पर काबू पाने का काम किया। लेकिन आग तो बुझ गई लेकिन दो मवेशियों की मौत हो गई वहीं मकान के अंदर रखा कीमती सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया। इस घटना के बाद मौके पर क्षेत्र अधिकारी अजीतमल अशोक कुमार पहुंचे जहां पर जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि अज्ञात कारणों के चलते आग लगी है। वही तहसीलदार अविनाश कुमार ने मकान मालिकों से मुलाकात करते हुए उनकी आर्थिक मदद किए जाने का उन्हें आश्वासन दिया।