×

Auraiya: मैं तुम्हारे प्यार में जान दे दूंगी.., फोन पर बात करने के बाद युवती ने लगा ली फांसी

अजीतमल कोतवाली अन्तर्गत प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले की जानकारी प्रेमी को हुई तो उसने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया ।

Ashraf Ansari
Published on: 2 Nov 2024 2:04 PM IST
Auraiya News
X

फोन पर बात करने के बाद युवती ने लगा ली फांसी (न्यूजट्रैक)

Auraiya News: जिले के अजीतमल कोतवाली अन्तर्गत प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले की जानकारी प्रेमी को हुई तो उसने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन बाद में परिवार के लोग अस्पताल में लेकर पहुंच गए जहां उसकी जान बचा ली गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रेमिका बोली मैं तुम्हारे प्यार में फांसी लगा लूंगी

औरैया में एक अजीबोगरीब प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमिका अपने प्रेमी से बोली बाबू मैं तुम्हारी खातिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर सकती हूं। फिर बाद में प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताते चलें कि मामला अजीतमल कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोनासी गांव का है। यहां पड़ोस में रहने वाले लड़का और लड़की दोनों ने फोन पर बात की और उसके बाद लड़की ने कहा कि मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं मैं तुम्हारी खातिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर सकती हूं। कुछ ही देर बाद लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी जैसे ही प्रेमी को हुई तो उसने घर पर रखा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। इसके बाद परिवार के लोग नजदीकी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर समय रहते डॉक्टरों ने प्रेमी की जान बचा ली।

प्रेमी-प्रेमिका रिश्ते में भाई-बहन

बताते चले कि गांव में रहने वाली किशोरी डोली का अपने पारिवारिक भाई संदीप कठेरिया से पिछले कई महीनो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों का घर आमने-सामने था और दोनों शादी करना चाहते थे। इससे दोनों की परिवार के लोग काफी नाराज थे। इसी बात को लेकर प्रेमी प्रेमिका के बीच में बात हुई और उसके बाद प्रेमिका के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। इस मामले में पुलिस के द्वारा लड़की की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तो वहीं पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल शुरू कर दी गई।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story