×

Auraiya News: दूल्हे को शादी में हर्ष फायरिंग करना पड़ा महंगा, पुलिस ने दूल्हे पर की कार्रवाई

Auraiya News: औरैया में शादी समारोह के दौरान एक दूल्हे के द्वारा मंच पर खड़े होकर हर्ष फायरिंग करना महंगा पड़ गया। वीडियो पर पुलिस की नजर पड़ी तो पुलिस ने कार्रवाई कर दी।

Ashraf Ansari
Published on: 21 Feb 2025 6:15 PM IST
Bride celebrates her wedding Harsh Firing police take action
X

दूल्हे ने अपनी शादी किया हर्ष फायरिंग पुलिस ने की कार्रवाई (Photo- Social Media)

Auraiya News: औरैया में शादी समारोह के दौरान एक दूल्हे के द्वारा मंच पर खड़े होकर हर्ष फायरिंग करना महंगा पड़ गया। वीडियो पर पुलिस की नजर पड़ी तो पुलिस ने कार्रवाई कर दी।

हर्ष फायरिंग करने का वीडियो वायरल

औरैया से सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक दूल्हा मंच पर खड़े होकर एक के बाद एक दो हवाई फायरिंग करता है और अपनी शादी का जश्न मनाता है। जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है तो पुलिस हरकत में आती है और पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर देती है। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 14 फरवरी का बताया जा रहा है।

जब अजीतमल थाना क्षेत्र के अंतर्गत चावरपुर इलाके में रहने वाले विशाल सिंह राजपूत की 14 फरवरी को फफूंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मणपुर गांव में बारात गई थी। जहां पर शादी की रशमे की गई और उसके बाद दूल्हे ने अपने पिता राजेंद्र सिंह राजपूत की बंदूक से हर्ष फायरिंग कर दी। शादी समारोह के दौरान मौजूद किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वायरल वीडियो पर पुलिस ने की कार्रवाई

हर्ष फायरिंग का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दूल्हे की तलाश की और उसकी हिरासत में ले लिया। पूछताछ में दूल्हे ने बताया कि उसने अपने पिता की बंदूक से हर्ष फायरिंग की थी।

पुलिस का कहना है कि हर्ष फायरिंग में इस्तेमाल की गई बंदूक की तलाश की जा रही। वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि हर्ष फायरिंग पर पूरी तरीके से रोक लगी हुई है ऐसे में अगर कोई हर्ष वायरिंग करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story