×

Auraiya News: हिस्ट्रीशीटर की ट्रेन से कटकर हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

Auraiya News: हिस्ट्री सीटर की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस वहां पहुंची, जहां पर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था।

Ashraf Ansari
Published on: 19 March 2025 9:46 PM IST
Auraiya News: हिस्ट्रीशीटर की ट्रेन से कटकर हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
X

History Sheeter died after being hit by train (Photo: Social Media)

Auraiya News: औरैया में की हिस्ट्री सीटर की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची जहां पर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ट्रेन की चपेट में आ गया हिस्ट्री सीटर

औरैया में एक हिस्ट्रीशीटर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो जाने पर परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। मामले को लेकर बताया गया कि केंजरी गांव के पास से गुजरे रेलवे ट्रैक का है। यहां मंगलवार को एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया था। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने जीआरपी पुलिस को दी गई थी मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति के शव की शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को मोर्चेरी में रखवाते हुए उसकी शिनाख्त करना शुरू कर दी।

ढूंढते हुए परिवार के लोग पहुंचे पोस्टमार्टम हाउस

मृतक हिस्ट्रीशीटर की पहचान बेला निवासी राम आसरे उर्फ अलवर के नाम से हुई। बताया गया की हिस्ट्री सीटर के ऊपर 26 मामले पहले से दर्ज है। परिवार के लोग मंगलवार को राम आसरे को ढूंढ रही थी लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल पा रहा था। वहीं बुधवार को परिवार के लोग पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे जहां पता चला कि राम आसरे की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जीआरपी चौकी प्रभारी विवेक ने बताया कि मंगलवार को राम आसरे की औरैया कोर्ट में पेशी थी। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि राम आसरे अपने घर ना पहुंच कर रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंच गया। राम आसरे के तीन बेटे हैं जिसमें पंकज नाम का उसका बेटा जेल में बंद है। फिलहाल में पुलिस हर पहलू से जांच पड़ताल कर रही है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story