TRENDING TAGS :
Auraiya News: मिशन समाधान के तहत खाली कराए गए कब्जे, दी गई चेतावनी
Auraiya News: औरैया में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन की तरफ से लगातार कार्रवाई का सिलसिला जारी है।
मिशन समाधान के तहत खाली कराए गए कब्जे (photo: social media )
Auraiya News: औरैया में राजस्व की टीम के द्वारा जगह-जगह पर किए गए अवैध कब्जे को खाली कराने का काम किया गया तो वहीं कब्जा करने वाले लोगों को चेतावनी भी दी गई।
तीन तहसीलों से खाली कराए गए कब्जे
औरैया में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन की तरफ से लगातार कार्रवाई का सिलसिला जारी है। राजस्व विभाग की टीम लगातार उन इलाकों का जायजा कर रही है। जहां सरकारी जमीन पर लोगों के द्वारा कब्जा किया हुआ है। वहीं उन लोगों की शिकायत को भी सुन रही है, जिन लोगों ने मिशन समाधान के तहत शिकायत की है। औरैया तहसील में कुल 21 गांव में 29 मामले सामने आए। जहां चकमार्क, तालाब जैसे जगह पर लोगों के द्वारा किए गई कब्जे वाली जमीन की पैमाइश कराई और उसे खाली कराने का काम किया।
अजीतमल में भी राजस्व की टीम ने की कार्रवाई
राजस्व की टीम के द्वारा अजीतमल में भी सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे पर कार्रवाई की गई। यहां कुल 15 गांव से 27 मामले सामने आए थे। जिसमें तालाब, बंजर भूमि जैसी सरकारी जमीनों पर कुछ लोगों के द्वारा कब्जा कर लिया गया था। जिसको तत्काल रूप से हटाने का काम किया गया।
बिधूना तहसील इलाके में भी हुई कार्रवाई
राजस्व की टीम के द्वारा सबसे बड़ी कार्रवाई बिधूना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत देखने को मिली। यहां कुल 17 गांव से 54 मामले सामने आए। जिसमें लोगों के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। जांच पड़ताल की गई तो लोगों की शिकायत सच पाई गई और उसके बाद तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे को खाली कराने का काम किया। वही कब्जा करने वाले लोगों को चेतावनी दी गई कि आगे से किसी भी तरीके का सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया तो बड़ी कार्रवाई होगी।