TRENDING TAGS :
Auraiya News: हार्ट अटैक से हुई दरोगा की मौत के बाद शव पहुंचा गांव, लोगों की आंखें नम
Auraiya News: दरोगा औरैया जनपद के दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जलालपुर गांव का रहने वाला था। उन्होंने 1994 में पुलिस विभाग ज्वाइन किया था।
Auraiya News: औरैया के रहने वाले दरोगा की संभल में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत होने के बाद आज उनके शव को उनके गांव लाया गया। जहां लोगों की आंखों में आंसू देखने को मिले।
संभल में ड्यूटी के दौरान हुई थी मौत
औरैया जिले में रहने वाले एक परिवार के लोगों में उस समय मातम छा गया जब दरोगा की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। दरअसल, बताते चलें कि मनोज कुमार नाम के दरोगा संभल के बहजोई थाने में तैनात थे। जहां अचानक से उनको दिल का दौरा पड़ा और उसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दी गई, तो वहीं पुलिस की तरफ से शव को उनके घर तक लाने की प्रक्रिया शुरू की गई। जैसे ही दरोगा का शव गांव में पहुंच वैसे ही हर किसी की आंखों में आंसू देखने को मिले।
प्रयागराज से लौटते समय हार्ट अटैक से हुई थी मौत
दरोगा मनोज कुमार को लेकर जानकारी दी गई कि दरोगा औरैया जनपद के दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जलालपुर गांव का रहने वाला था। उन्होंने 1994 में पुलिस विभाग ज्वाइन किया था। कई जनपदों में उनके द्वारा जनता को सेवाएं प्रदान की गई और उन्होंने कई अच्छे काम भी किये। वही बताया गया कि 19 दिसंबर को दरोगा मनोज कुमार प्रयागराज किसी काम से गए हुए थे वहां से वापस आते समय अचानक से उनकी तबीयत बिगड गई। जहां उन्हें सीएचसी लाया गया, डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस महकमे हड़कंप मच गया। शुक्रवार को दरोगा का उनके गांव शव को लाया गया। जहां दरोगा की एक झलक देखने के लिए भारी संख्या में लोग दिखाई दिए।