×

Auraiya News: राहगीरों को मिलेगा मटके का ठंडा पानी, इस संस्था ने शुरू की पहल

Auraiya News:जनता को गर्मी के मौसम में मटके का ठंडा पानी मिल सके जिसको लेकर एक विचित्र पहल सेवा समिति के द्वारा लोगों के लिए पानी का इंतजाम किया गया जिससे कोई भी व्यक्ति प्यास ना रह सके।

Ashraf Ansari
Published on: 5 April 2025 4:02 PM IST
Passengers will get cold water from Matke, an initiative launched by this organization
X

राहगीरों को मिलेगा मटके का ठंडा पानी, इस संस्था ने शुरू की पहल (Photo- Social Media)

Auraiya News: औरैया में राहगीरों की भीषण गर्मी में समय पर प्यास बुझाई जा सके जिसको लेकर एक विचित्र पहला सेवा समिति सामने आई है। जिसके द्वारा मटका लगाकर उसके जरिए लोगों को ठंडा पानी पिलाने का काम किया गया। बताते चलें कि शनिवार को दिबियापुर रोड लोहा मंडी इलाके में निशुल्क शीतल जल को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर यातायात उपनिरीक्षक रामस्वरूप सिंह सिंह पहुंचे जहां पर उनका स्वागत किया गया। तो वहीं उन्होंने मटके का ठंडा पानी लोगों को पिलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि संस्था की तरफ से यह अच्छी पहल की गई है जिससे लोगों को समय पर ठंडा पानी मिल सकेगा।

जगह-जगह पर लगाया जाएगा निशुल्क प्याऊ मटका

संस्था के संस्थापक आनंद नाथ गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मौसम में धीरे-धीरे गर्माहट आ रही है ऐसे में रोजाना मेहनत मजदूरी करने वाले लोगों को काफी परेशानी उस वक्त होती है जब वह सड़क से गुजरते हैं और उन्हें पीने के लिए ठंडा पानी नहीं मिलता है। ऐसे में आज निशुल्क प्याऊ के लिए मटका लगाया गया है जिसकी जरिए लोगों को ठंडा पानी पिलाया गया है।

यातायात निरीक्षक में कार्यक्रम का किया शुभारंभ

संस्था की तरफ से जगह-जगह पर निशुल्क मटका प्याऊ लगाया जाएगा जिससे सड़क से गुजरने वाले छात्र-छात्राएं, ऑटो रिक्शा चालक, मजदूर और आम जनता मटके का पानी पीकर अपनी प्यास बुझा सके। वहीं संस्था के तरफ से शुरू की गई इस पहल के जरिए लोगों ने मटके का ठंडा पानी पीते हुए संस्था का धन्यवाद भी किया।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story