TRENDING TAGS :
Auraiya News: अस्पताल में प्रसव के दौरान मां बच्चे की हुई मौत, परिवार ने काटा हंगामा
Auraiya News: एक महिला और उसके बच्चे की प्रसव के दौरान मौत हो गई। परिवार के लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए।
अस्पताल में प्रसव के दौरान मां बच्चे की हुई मौत (photo: social media )
Auraiya News: औरैया में एक अस्पताल में प्रसव के दौरान मां-बच्चे की मौत हो जाने पर परिवार के लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जच्चा बच्चा की मौत
औरैया में सरकारी अस्पताल के बाहर उस वक्त हंगामा देखने को मिला जब एक महिला और उसके बच्चे की प्रसव के दौरान मौत हो गई। परिवार के लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए। मामले को लेकर बता दें कि अजीतमल इलाके में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना हुआ है। यहां 26 साल की वर्षा नाम की महिला को प्रसव पीड़ा होने पर लाया गया था। जहां पर प्रसव के दौरान महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई। दोनों की मौत की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
निजी नर्स के द्वारा किया जा रहा था इलाज
महिला की मौत के मामले में परिवार के लोगों के द्वारा बताया गया कि अजीतमल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला का निजी नर्स के द्वारा इलाज किया जा रहा था। महिला को अच्छे से जानकारी नहीं थी और इसीलिए प्रसव के द्वारा वर्षा की मौत हो गई। घटना की जानकारी महिला के होमगार्ड पति सौरभ को हुई तो वह बेहोश हो गए। परिवार के लोगों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा काटा और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया।
हंगामे को लेकर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार के लोगों को शांत कराते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का काम किया। वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग अस्पताल में हंगामा काट रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने का काम किया और शव को कब्जे में लिया।