×

Auraiya News: ठंड में नेकी की दीवार लोगों के लिए बन रही मददगार, लोगों को मिल रहे गर्म कपड़े

Auraiya News: औरैया में नेकी की दीवार गरीब लोगों के लिए मददगार साबित होती हुई दिखाई दे रही है। यहां जरूरतमंद पहुंचकर ठंड से बचने के लिए मुफ्त में कपड़े लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Ashraf Ansari
Published on: 18 Jan 2025 8:11 PM IST
Neki ki Deewar help people in cold getting warm clothes Auraiya News in hindi
X

ठंड में नेकी की दीवार लोगों के लिए बन रही मददगार, मिल रहे गर्म कपड़े- (Photo- Social Media)

Auraiya News: उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया में विचित्र पहल सेवा समिति के द्वारा चलाई जा रही नेकी की दीवार अब सफल होती हुई दिखाई दे रही है। एक ओर कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ लोग नेकी की दीवार पर पहुंचकर कपड़ों को दान कर रहे हैं। बताते चलें कि संस्था की तरफ से लोगों से अपील की गई थी कि नेकी की दीवार में आप उन कपड़ों को दान दे सकते हैं जिनको आप पहनना नहीं चाह रहे हैं।

ठंड से बचा रही नेकी की दीवार

ज्यादातर देखा जाता रहा है कि लोग अपने कपड़ों को नहीं पहनते हैं और इधर-उधर फेंक देते हैं। ऐसे में उन कपड़ों को आप लोग इधर-उधर ना फेंके नेकी की दीवार में पहुंचकर उन कपड़ों को दान करें जिससे जरूरतमंद को कपड़े मिल सके और ठंड से बच सके।

लोगों ने नेकी की दीवार में दान किए कपड़े

विचित्र पहल सेवा समिति के अध्यक्ष राजीव पोरवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि नेकी की दीवार पर पहुंचकर लोगों ने गरीब लोगों के लिए कपड़ों को दान किया है। जिसमे दानदाताओं की मदद से 55 बच्चों को नए ऊनी टोपी दिए गई है। 40 महिलाओं को कंबल और उनी मोज़े देने का काम किया है।

जरूरतमंदों को गर्म कपड़े मिलने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली। संस्था के लोगों ने उन लोगों का तहे दिल से धन्यवाद किया जिन लोगों ने नेकी की दीवार में पहुंचकर लोगों के लिए कपड़ों को दान करने का काम किया। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों तक सही समय पर कपड़े पहुंच सके इसके लिए नेकी की दीवार चलाई जा रही है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story