×

Auraiya News: अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी स्कॉर्पियो कार, हादसे में 8 घायल

Auraiya News: औरैया जिले के नेशनल हाईवे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक स्कॉर्पियो कार खाई में पलट गई। कार में सवार लोग उसके अंदर बुरी तरह फंस गए, वहीं आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

Ashraf Ansari
Published on: 6 Nov 2024 2:29 PM IST
Auraiya News: अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी स्कॉर्पियो कार, हादसे में 8 घायल
X

Auraiya News (Pic- Newstrack)

Auraiya News: औरैया में कर अनियंत्रित होकर अचानक से गड्ढे में पलट गई। इस घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जहां कर में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चालक का अचानक बिगड़ गया संतुलन

औरैया जिले के नेशनल हाईवे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक स्कॉर्पियो कार खाई में पलट गई। कार में सवार लोग उसके अंदर बुरी तरह फंस गए, वहीं आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। आपको बता दें कि घटना शताब्दी होटल के पास हुई। यहां एक परिवार स्कॉर्पियो में सवार होकर कानपुर जा रहा था जैसे ही स्कॉर्पियो शताब्दी होटल के पास पहुंची तो चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

हादसे में आठ लोग हुए घायल

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 8 लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना में इनायत पुत्री दिलशाद, जिया पुत्री दिलशाद, शिबू पुत्र शहाबुद्दीन, नाजिश पुत्र अनवर, दिलशाद पुत्र जब्बार खां, गोरिया पत्नी दिलशाद, मुन्ना खां पुत्र जब्बार खां, अमन पुत्र जब्बार खां घायल हो गए। बताया गया कि सभी लोग फफूंद थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है और घायलों का डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है। इस घटना के बाद स्कॉर्पियो कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार को पुलिस द्वारा थाने ले आया गया। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क हादसे की सूचना मिली थी, हमारी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story