×

Auraiya News: एसपी और राज्यसभा सांसद ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, दो बाइको की हुई थी टक्कर

Auraiya News: कोतवाली इलाके में दो बाइक आपस में जा टकराई जिसके बाद दो लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए एसपी और राज्यसभा सांसद ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज किया जा रहा।

Ashraf Ansari
Published on: 6 April 2025 6:55 PM IST
Auraiya News
X

Auraiya News (Image From Social Media)

Auraiya News: औरैया में उस समय सड़क पर हड़कंप मच गया जब दो बाइक आमने-सामने जा टकराई। इस दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले को लेकर बताया गया की घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत तुर्कीपुर इलाके के पास की है। यहां रविवार को दो बाइक सड़क से गुजर रही थी तभी आमने-सामने दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों बाइको पर सवार लोग सड़क पर गिर गए। एसपी बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करने का काम कराया गया।

घायलों की मदद करने पहुंचे एसपी-राज्यसभा सांसद

तुर्कीपुर इलाके में जिस वक्त दो बाइको की जोरदार टक्कर हुई उस वक्त सड़क से एसपी अभिजीत आर शंकर और राज्यसभा सांसद गीता शाक्य सड़क से गुजर रही थी। उन्होंने हादसे में घायल लोगों को देखा और अपने काफिले को रोक दिया। तुरंत गाड़ी से उतरकर सपा और राज्यसभा सांसद घायलों के पास में पहुंचे जहां पर दोनों घायलों को उपचार के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बारे में पता चला कि इस घटना में अनुज कुमार नवलपुर कोतवाली औरैया घायल हो गए जबकि दूसरी बाइक की तरफ से अमन ग्राम अकबरपुर थाना इकदिल जनपद इटावा का रहने वाला युवक घायल हो गया। पुलिस की तरफ से दोनों घायलों के परिवार के लोगों को फोन के जरिए जानकारी दे दी गई। वहीं पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें और नियमों का पालन भी जरूर करें।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story