×

Auraiya News: सड़क पर जा रहे बुजुर्ग को टेंपो ने कुचला, परिजनों ने की टेंपो चालक की पिटाई

Auraiya News: सहार इलाके में सड़क पर जा रहे एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार से आ रहे टेंपो ने कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Ashraf Ansari
Published on: 24 Nov 2024 7:07 PM IST
Elderly man walking on road crushed by tempo, beaten by relatives
X

सड़क पर जा रहे बुजुर्ग को टेंपो ने कुचला, परिजनों ने की पिटाई: Photo- Newstrack

Auraiya News: उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया में सड़क दुर्घटनाओं के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। दुर्घटनाओं में रास्ते पर आते-जाते लोग वाहन की चपेट में आ जाते हैं। जनपद के सहार इलाके में एक बुजुर्ग सड़क पर जा रहा था तभी तेज रफ्तार सीएनजी ऑटो ने 70 वर्षीय बुजुर्ग मेघनाथ कठेरिया को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद वह सड़क पर गिर गए । सूचना मिलने पर परिवार के लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से बुजुर्ग के परिवार के लोगों में मातम छा गया।

टेंपो की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

बुजुर्ग को टेंपो की टक्कर लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां टेंपो चालक सत्यवीर थाना दिबियापुर जनपद जिला औरैया को हिरासत में ले लिया। वहीं मौके पर पहुंचे गुस्साए परिवार के लोगों ने टेम्पो चालक सत्यवीर की पिटाई कर दी।

गुस्साए परिजनों ने टेंपो चालक की कर दी पिटाई

मौके पर मौजूद पुलिस ने बताया कि टेंपो की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत की जानकारी मिली थी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनकी मौत हो गई। फिलहाल बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। टेंपो चालक का कहना है कि वह सही दिशा में जा रहे थे तभी अचानक से बुजुर्ग आ गए जिसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story