TRENDING TAGS :
Auraiya News: सभासदों ने डीएम से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन, की ये मांग
Auraiya News: क्षेत्रीय सभासदों में जिलाधिकारी से पहले नगर पंचायत अध्यक्ष को एक ज्ञापन पत्र सौंपा था जिसमें बताया था कि सब्जी मंडी को गौशाला वाली जगह पर शिफ्ट कर दिया जाए।
auraiya news
Auraiya News: जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी से क्षेत्रीय सभासदों ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद एक ज्ञापन पत्र सौंपा और ज्ञापन पत्र में अपनी मांगों को रखा। डीएम ने आश्वासन दिया आपकी मांगों पर विचार किया जाएगा।
सब्जी मंडी को नई जगह पर किया जाए शिफ्ट
औरैया जिले के फफूंद में बनी सब्जी मंडी पर लगातार लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। समस्याओं से जूझ रही नगर की जनता को लेकर सभासदों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन पत्र सौंपते हुए सब्जी मंडी को गौशाला की खाली जगह पर स्थानांतरण करने की मांग की। क्षेत्रीय सभासदों के द्वारा बताया गया कि जिस जगह पर सब्जी मंडी है उस जगह पर व्यापारी किसान अपना अच्छी सी व्यापार नहीं कर पाते हैं क्योंकि यहां पर्याप्त जगह नहीं है। वहीं वाहनों से आने जाने वाले किसानों और व्यापारियों को काफी दिक्कतें होती है क्योंकि रोड पूरी तरीके से खराब हो चुका है। वही समय-समय पर दुकानदार आपस में कम जगह को लेकर झगड़ जाते हैं ऐसे में पुलिस को भी आने में दिक्कत होती है क्योंकि मार्ग काफी सकरा बना हुआ है।
गौशाला की जगह पर शिफ्ट की जाए सब्जी मंडी
क्षेत्रीय सभासदों में जिलाधिकारी से पहले नगर पंचायत अध्यक्ष को एक ज्ञापन पत्र सौंपा था जिसमें बताया था कि सब्जी मंडी को गौशाला वाली जगह पर शिफ्ट कर दिया जाए। इसके लिए बोर्ड की बैठक हुई थी जिसमें सर्वसम्मति से खाली जमीन पर सब्जी मंडी को शिफ्ट करने की बात पर मोहर लग गई थी। वहीं लंबे समय तक खाली पड़ी गौशाला की जमीन पर सब्जी मंडी शिफ्ट ना होने को लेकर जिलाधिकारी से सभासदो ने मुलाकात करते हुए मांग रखी है कि खाली जगह पर सब्जी मंडी को शिफ्ट किया जाए। जिससे किसानों और व्यापारियों को हो रही समस्या से निजात मिल सके।