×

Auraiya News: चोरी करने पहुंचा चोर चढ़ गया जनता के हत्थे, जमकर हुई धुनाई

Auraiya News: स्थानीय लोगों की मदद से एक चोर को रंगे हाथ चोरी करते हुए पकड़ने का काम किया गया। पकड़े गए चोर को पुलिस के हवाले किया गया जहां पुलिस जांच पड़ताल कर रही।

Ashraf Ansari
Published on: 6 March 2025 5:42 PM IST
auraiya news
X

auraiya news

Auraiya News: जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत चोरी की घटना को अंजाम देने आए चोर को चोरी करना महंगा पड़ गया। स्थानीय लोगों की चोर पर नजर पड़ी तो उसको पकड़ लिया फिर उसकी जमकर पिटाई की।

चोर पर पड़ी पड़ोसी की नजर

औरैया में स्थानीय लोगों की मदद से एक चोर को रंगे हाथ चोरी करते हुए पकड़ने का काम किया गया। पकड़े गए चोर को पुलिस के हवाले किया गया जहां पुलिस जांच पड़ताल कर रही। बताते चले कि मामला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गायत्री मोहल्ले की है। यहां पर रहने वाला एक परिवार शादी समारोह की कार्यक्रम में शामिल होने बुधवार की रात में गया हुआ था। तभी सूना घर पाकर चोर उस घर में दाखिल हो गया फिर चोरी की घटना को अंजाम देने लगा। वहीं पड़ोसी को सूने पड़े मकान में कुछ हलचल सी दिखाई दी। जिसके बाल आसपास के लोगों को बुलाया गया और मौके से चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

चोर की जमकर की धुनाई

मोहल्ले वासियों ने चोर को रंगे हाथ पकड़ने के बाद उसकी जमकर धुनाई की। चोर के पास से जेवरात और नगदी को बरामद किया गया जो कि सूने घर से उसने चुराए थे। वहीं इस घटना की जानकारी तुरंत है स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां चोर को हिरासत में लेकर उससे पूछता शुरू कर दी। वहीं इस मामले में कोतवाली प्रभारी का कहना है कि एक घर में मकान चोरी करने के दौरान कुछ लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया था। जिसकी सूचना हमारी पुलिस को मिली थी मौके पर पहुंचकर हमारी पुलिस ने चोर को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ की जा रही है कि उसने अभी तक कितनी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story