×

Auraiya News: CRPF जवान के घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों का माल किया पार

Auraiya News: सीआरपीएफ जवान ने अपने घर का ताला टूटा देखा तो अंदर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ था और घर में मौजूद सोने चांदी के आभूषण और कैश चोरी हो चुका था। जवान ने तुरंत पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी।

Ashraf Ansari
Published on: 15 Jan 2025 10:33 PM IST
Auraiya News
X

Thieves steal goods worth lakhs from CRPF jawan house In Auraiya (Photo: Social Media)

Auraiya News: औरैया में सीआरपीएफ जवान के घर पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। यहां से चोरों ने लाखों रुपए का सामान चोरी किया और मौके से फरार हो गए। वही परिवार के लोगों ने घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी।

चोरों के हौसले हुए बुलंद

औरैया में जैसे-जैसे मौसम में ठंड बढ़ रही है वैसे-वैसे ही चोरों के हौसले बुलंद होते हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां पुलिस रात में गश्त तो करती है लेकिन उसके बावजूद भी चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे जाते हैं। ताजा मामला दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत का हैं। यहां पर रहने वाला सीआरपीएफ का जवान लखनऊ कैंप पर तैनात है। और जवान का यहां घर बना हुआ है। कभी-कभी सीआरपीएफ का जवान यहां पर आया करता है। वहीं बुधवार को पड़ोस में रहने वाले राहुल नाम की व्यक्ति ने देखा कि सीआरपीएफ जवान के घर का ताला टूटा हुआ है। मामले की तुरंत उसने सीआरपीएफ जवान को जानकारी दी तो वही सीआरपीएफ जवान ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों से छुट्टी लेते हुए और दिबियापुर पहुंचा जहां पर घर का सामान चोरी हो चुका था।

घर से लाखों का सामान ले उड़े चोर

सीआरपीएफ जवान ने अपने घर का ताला टूटा देखा तो अंदर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ था और घर में मौजूद एलइडी टीवी, म्यूजिक सिस्टम, कीमती कपड़े, सोने चांदी के आभूषण और कैश चोरी हो चुका था। जवान ने तुरंत पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी। वहीं पुलिस मौके पर पहुंची जहां पूरे मामले को गंभीरता से लेती हुई दिखाई दी। वहीं पुलिस का कहना है कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जा रहा है। इस चोरी की घटना में जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उनको गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं सीआरपीएफ जवान के घर पर हुई चोरी से आसपास के लोग काफी डरे और सहमे हुए हैं।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story