×

Auraiya News: सांसद को व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन, बोले- 'ऑनलाइन बिजनेस से कारोबार ठप'

Auraiya News: औरैया में एक व्यापारी संगठन ने समाजवादी पार्टी के सांसद को एक ज्ञापन पत्र सौंपा है जिसमें उन्होंने कहा है कि ऑनलाइन बिजनेस की वजह से आज हम लोगों का कारोबार पूरी तरीके से ठप हो गया है।

Ashraf Ansari
Published on: 7 Jan 2025 5:26 PM IST
Memorandum submitted to MP by traders in loss of business from online business
X

व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन सांसद को सौंपा ज्ञापन- (Photo- Social Media)

Auraiya News: उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया में इस वक्त व्यापारी ऑनलाइन बिजनेस की वजह से काफी परेशान होते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनकी इस परेशानी को देखते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने का काम किया जा रहा है और कोशिश की जा रही है कि व्यापारियों का नुकसान ना हो। इस समस्या को लेकर व्यापार मंडल के लोगों ने इटावा लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद जीतेन्द्र दोहरे को एक ज्ञापन पत्र सौंपा है। जिसमे व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश बाजपेई ने कहा है कि लगातार ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए जनता को लुभाने का काम किया जाता है। इससे सबसे बड़ा नुकसान छोटे व्यापारियों का होता है क्योंकि छोटा व्यापारी ऑनलाइन शॉपिंग के हिसाब से माल नहीं दे पता है और उसका ग्राहक उसके हाथ से चला जाता है। ऐसे में व्यापारियों के लिए कुछ सोचा जाए जिससे व्यापारियों का नुकसान ना हो।

सांसद ने दिया आश्वासन

सपा सांसद जितेंद्र दोहरे को व्यापारियों के द्वारा ज्ञापन पत्र दिए जाने के बाद सांसद ने कहा कि व्यापारियों की जो भी मांगे हैं उनको प्रधानमंत्री तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। हम व्यापारियों के साथ पूरी तरीके से खड़े हैं।

मौके पर मौजूद रहे

वहीं व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि 'हमारे संगठन के द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में ज्ञापन पत्र दिया जा रहा है और यही मांग की जा रही है कि छोटा व्यापारी ऑनलाइन बिजनेस की वजह से परेशान ना हो सरकार ऐसा कदम उठाए। ज्ञापन पत्र दिए जाने के दौरान मौके पर गल्ला मंडी अध्यक्ष शिवाकांत पाठक, रवि शंकर शुक्ला समेत अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story