×

Auraiya News: धमकी मिलने से परेशान युवक ने खुद को मारी थी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत

Auraiya News: औरैया जिले में एक परिवार के लोगों में उस समय कोहराम का मातम छा गया। जब एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताते चलें कि मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंहर गांव का है।

Ashraf Ansari
Published on: 17 Nov 2024 6:25 PM IST
Auraiya News
X

Auraiya News

Auraiya News: कोतवाली इलाके में रहने वाले एक युवक ने शनिवार को खुद को गोली मार ली थी। जिसके बाद परिवार के लोगों ने इस घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी तो वही पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया था।

इलाज के दौरान युवक की हुई मौत

औरैया जिले में एक परिवार के लोगों में उस समय कोहराम का मातम छा गया। जब एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताते चलें कि मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंहर गांव का है। यहां पर रहने वाले पंकज नाम की युवक ने शनिवार को खुद को गोली मार ली थी। खुद को गोली मारे जाने के बाद परिवार के लोग पंकज को तुरंत कानपुर अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर रविवार को पंकज ने दम तोड़ दिया। पंकज की मौत की जानकारी रिश्तेदारों में हुई तो सभी में कोहराम का मातम छा गया। वही इस घटना के मामले में पंकज की मां दुर्गा देवी ने बताया कि गांव में रहने वाले धीरू अवस्थी, कृष्ण और उमेश स्वास्थ्य पर आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि पंकज को इन लोगों ने धमकाने का काम किया और उसके बाद पंकज ने खुद को गोली मार ली।

घटना को लेकर पुलिस ने दिया बयान

पंकज के द्वारा खुद को गोली मारे जाने के मामले में क्षेत्राधिकारी महेंद्र पाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोतवाली इलाके में एक युवक के द्वारा खुद को गोली मारे जाने का मामला सामने आया था। इस मामले के बाद युवक को कानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही परिवार के लोगों को आश्वासन दिया गया है कि हर पहलू से जांच पड़ताल की जाएगी अगर कोई व्यक्ति दोषी पाए जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story