×

Auraiya News: रिटायर कस्टम कमिश्नर की पत्नी के साथ मारपीट, पुलिस से की शिकायत

Auraiya News: औरैया में रिटायर कस्टम कमिश्नर की पत्नी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर पुलिस से शिकायत दर्ज की गई तो वहीं पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया।

Ashraf Ansari
Published on: 9 March 2025 7:15 PM IST
Auraiya News
X

Auraiya News (Photo: Social Media)

Auraiya News: औरैया में रिटायर कस्टम कमिश्नर की पत्नी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर पुलिस से शिकायत दर्ज की गई तो वहीं पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया।

संपत्ति विवाद को लेकर मारपीट

औरैया में एक महिला ने अपने साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस से शिकायत दर्ज कराते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर पता चला कि फफूंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोगियान इलाके में परवीन करीम नाम की एक महिला रहती है। महिला ने रविवार को नजदीकी थाने पहुंचकर पुलिस में एक मामला दर्ज कराया है जिसमें बताया है कि मेरा कुछ लोगों से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है जिसको लेकर कुछ लोगों ने हमारे साथ मारपीट की है। महिला ने मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मामले के बाद पुलिस ने महिला को उपचार के लिए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया जा रहा।

घर में अकेली रहती है महिला

महिला के साथ हुई मारपीट के मामले में पता चला कि रिटायर्ड कस्टम कमिश्नर खालिद करीम की पत्नी परवीन करीम घर में अकेले रहा करती हैं। उनके दो बेटे हैं दोनों बेटे विदेश में नौकरी किया करते हैं। एक बेटा सऊदी अरब में नौकरी करता है तो दूसरा बेटा अमेरिका में इंजीनियर की नौकरी करता है। महिला ने आरोप लगाया कि जब वह घर पर अकेली थी तभी कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की। इस मामले में फफूंद थाना प्रभारी का कहना है कि एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। महिला ने संपत्ति को लेकर मारपीट की बात कही है। वही इस मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है अगर कोई दोषी होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story