×

Auraiya News: ट्रेन से गिरकर युवक की हुई मौत, कानपुर से जोधपुर जा रहा था युवक

Auraiya News: औरैया जिले में ट्रेन से सफर करना एक युवक के लिए आखिरी सफर साबित हुआ। यहां युवक ट्रेन में सफर कर रहा था तभी अचानक नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई।

Ashraf Ansari
Published on: 17 Oct 2024 2:43 PM IST
Auraiya News: ट्रेन से गिरकर युवक की हुई मौत, कानपुर से जोधपुर जा रहा था युवक
X

Auraiya News (Pic- Newstrack)

Auraiya News: औरैया में एक युवक चलती ट्रेन से अचानक गिर गया। युवक के नीचे गिर जाने के बाद उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी जीआरपी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

गेटमैन की सूचना पर पहुंची पुलिस

औरैया जिले में ट्रेन से सफर करना एक युवक के लिए आखिरी सफर बन गया। यहां युवक ट्रेन में सफर कर रहा था तभी अचानक नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। बता दें कि घटना अछल्दा रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास की है। गुरुवार को यहां से मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन रेलवे ट्रैक से गुजरी। तभी अचानक एक यात्री रेलवे ट्रैक पर गिर गया। गेटमैन और आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि युवक की मौत हो चुकी थी। गेटमैन ने तुरंत इस मामले की सूचना स्टेशन को दी। सूचना मिलने के बाद जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जहां युवक के शव को कब्जे में ले लिया गया।

कानपुर से जोधपुर जा रहा था युवक

ट्रेन से नीचे गिरकर हुई यात्री की मौत के बाद जीआरपी पुलिस के द्वारा यात्री की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक टिकट बरामद हुआ। जिसमें कानपुर से जोधपुर के लिए टिकट मौजूद था। पुलिस ने यात्री की तलाशी ली लेकिन उसके पास से कोई भी ऐसे दस्तावेज नहीं मिले जिससे यह पता चल सके कि युवक कहां का रहने वाला था। फिलहाल में पुलिस युवक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया पर यात्री का फोटो शेयर करते हुए लोगों से अपील की है कि अगर कोई कोई युवक के बारे में जानता है तो पुलिस को सूचना जरूर करें। वहीं जीआरपी पुलिस का कहना है कि युवक की उम्र लगभग 30 साल के करीब है। फिलहाल में युवक के शव को शवग्रह में रखवा दिया।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story