×

Auraiya News: शादी के 15 दिन बाद युवक की गोली मारकर हत्या, परिवार में छाया मातम

Auraiya News: औरैया में एक युवक की गोली मारे जाने के 2 दिन बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार की लोग सदमे में है और उनका रो-रो कर बुरा हाल है।

Ashraf Ansari
Published on: 21 March 2025 4:21 PM IST
Auraiya News: शादी के 15 दिन बाद युवक की गोली मारकर हत्या, परिवार में छाया मातम
X

young man was shot dead 15 days after his marriage (Photo: Social Media)

Auraiya News: औरैया में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई तो वहीं पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया।

घर वापस लौटते समय मारी गई थी गोली

औरैया में एक युवक की गोली मारे जाने के 2 दिन बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार की लोग सदमे में है और उनका रो-रो कर बुरा हाल है। मामले को लेकर बताया गया की घटना आज से 2 दिन पहले 19 मार्च की है। दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेहुद मंदिर के पास के रहने वाले 21 साल के दिलीप क्रेन चलाने का काम करते थे। 19 मार्च को दिलीप कन्नौज के उमर्दआ में पुल निर्माण कार्य खत्म होने के बाद अपने घर लौट रहे थे तभी दोपहर के वक्त दिलीप ने अपने बड़े भाई संदीप को जानकारी दी कि वह घर वापस आ रहे हैं और शाम तक अपने घर पहुंच जाएंगे। दिलीप घटनास्थल सहार इलाके के पास एक होटल के नजदीक बाइक पर सवार होकर कुछ लोग आते हैं और नहर में कार फांसी होने की बात कह कर उसे ले जाते हैं और उसे गोली मार देते हैं।

इलाज के दौरान दिलीप ने तोड़ा दम

घटनास्थल के पास से कुछ ग्रामीण गुजर रहे थे तभी उन्होंने एक युवक को गंभीर हालत में पढ़ा देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस दिलीप को नजदीकी अस्पताल में लेकर पहुंचती है जहां पर उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया जाता है जहां इलाज के द्वारा शुक्रवार को दिलीप दम तोड़ देता है।

15 दिन पहले दिलीप की हुई थी शादी

दिलीप की मौत के बाद परिवार के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 मार्च को दिलीप की शादी हुई थी वह अपनी नई जिंदगी में काफी गुस्सा लेकिन उसकी खुशियों में ग्रहण लग गया और उसकी अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी। फिलहाल में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story