×

Auraiya News: घरेलू विवाद में ट्रेन के सामने कूदा युवक, हुई मौत

Auraiya News: अछल्दा रेलवे स्टेशन के पास एक युवक ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी जब रेलवे पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची जहां युवक के शव को कब्जे में लिया गया।

Ashraf Ansari
Published on: 6 Dec 2024 5:10 PM IST
Youth killed when he jumped in front of train in domestic dispute
X

घरेलू विवाद में ट्रेन के सामने कूदा युवक, हुई मौत: Photo- Social Media

Auraiya News: उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया के अछल्दा इलाके से गुजरे रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूद कर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो परिवार के लोगों में मातम छा गया। बताते चलें कि आज सुबह कुछ लोग रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रहे थे तभी अचानक से उनकी नजर क्षतिग्रस्त पड़े शव पर पड़ी।

शव को देखने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत रेलवे और स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची दोनों टीमों ने मामले को गंभीरता से लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसकी जेब से कुछ कागज निकले जिसकी आधार पर उसकी पहचान कन्नौज के थाना सोरिख ग्राम सकरावा के 35 वर्षीय से धर्मवीर के नाम से हुई। बताया गया कि धर्मवीर गांव में खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। घर में उसके छोटे भाई की शादी को लेकर विवाद चल रहा था और विवाद इस कदर बड़ा की शुक्रवार को धर्मवीर अपने घर से निकाला और रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया जहां पर उसने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली।

पारिवारिक विवाद के चलते की आत्महत्या

वहीं इस घटना से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हैं। पता चला है कि मृतक का एक 3 महीने का बेटा भी था। वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कोई कार्रवाई की जाएगी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story