×

Auraiya News: नहर में तैरता मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

Auraiya News: औरैया जिले में एक नहर में एक युवक का शव तैरता हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना की जानकारी होने पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

Ashraf Ansari
Published on: 25 Dec 2024 6:47 PM IST
Youth Dead Body found in canal
X

Youth Dead Body found in canal- (Photo- Newstrack)

Auraiya News: उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया में बुधवार को एक नहर के पास उस समय भीड़ इकट्ठी हो गई। जब नहर में एक युवक का तैरता हुआ शव पाया गया। शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची शव को नहर से बाहर निकाला, शव की पहचान नहीं घो सकी।

बताते चलें कि मामला दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पास से गुजरी एक नहर का है। यहां आज सुबह कुछ लोग नहर के पास से गुजर रहे थे तभी अचानक से उनकी नजर नहर में तैरती हुई एक वस्तु पर पड़ी। नजदीक जाने पर देखा तो पता चला कि यह एक युवक का शव नहर में पड़ा हुआ है। नहर में शव मिलने की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को हुई तो भारी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई।

शव की नहीं हो सकी शिनाख्त

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि अर्धनग्न हालत में युवक का शव नहर में पड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया। पुलिस के द्वारा काफी देर तक आसपास के लोगों से अज्ञात शव की शिनाख्त करने की कोशिश की गई लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। अनुमान लगाए जा रहा है कि युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंका गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि बुधवार को कुछ लोगों के द्वारा सूचना मिली थी की नहर में एक लाश पड़ी हुई है। मौके पर पहुंचकर लाश को बाहर निकाला गया अभी तक लाश की पहचान नहीं हो सकी है।

नहर का पानी इटावा की ओर से बहकर आ रहा था। युवक काले रंग का पेंट पहना हुआ है। वहीं मृतक की फोटो को पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है जिससे मृतक की पहचान हो सके।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story