TRENDING TAGS :
Auraiya News: वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, 5 मिनट रुकी रही ट्रेन
Auraiya News: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने के बाद युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पढ़ा रहा। जिसके बनारस से आगरा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन (20175) को होम सिग्नल पर रोकना पड़ा।
वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत (photo: social media )
Auraiya News: दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर एक युवक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची जहां जांच पड़ताल शुरू की।
5 मिनट के लिए खड़ी रही ट्रेन
औरैया जिले के अछल्दा से गुजरे दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को कुछ देर के लिए रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा। इस मामले को लेकर बताया गया कि मंगलवार को अयोध्या से आनंद विहार जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अपने समय से रेलवे ट्रैक से गुजर रही थी तभी शाम 7:48 पर रेलवे ट्रैक पर एक युवक आ जाता है। जिसके बाद ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो जाती है। जिसके ट्रेन को तुरंत रेलवे स्टेशन पर रोका जाता है जहां रेलवे की टीम ट्रेन के इंजन में जांच पड़ताल करती है और उसके बाद 7:53 पर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया जाता है। ट्रेन 5 मिनट के लिए रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही थी।
रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा शव, रोकनी पड़ी दूसरी ट्रेन
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने के बाद युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पढ़ा रहा। जिसके बनारस से आगरा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन (20175) को होम सिग्नल पर रोकना पड़ा। इसके बाद ट्रैक को क्लियर किया गया और ट्रेन को 30 मिनट बाद 8:18 पर आगे के लिए रवाना किया गया। वही बताया गया कि अभी तक शख्स की पहचान नहीं हो सकी है। शख्स की उम्र तकरीबन 38 साल बताई गई है, नीली शर्ट और काला पेंट पहना हुआ है। पुलिस का कहना है कि युवक की शिनाख्त की जा रही। ये शख्त कहा का रहने बाला था।