×

Avadh University: अवध विश्वविद्यालय ने समेस्टर एग्जाम के लिए तिथि का किया ऐलान, इस डेट तक भरें फॉर्म

Ayodhya News: अवध विश्वविद्यालय ने बीए, बीएससी व बीकॉम फर्स्ट व थर्ड सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने के लिए तिथियां का ऐलान कर दिया हैं। छात्र 04 जनवरी तक परीक्षा शुल्क के साथ ऑनलाइन फॉर्म फर सकेंगे।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 26 Dec 2022 8:44 PM IST
Avadh University
X

Avadh University (Social Media)

Ayodhya News Today: डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने बीए, बीएससी व बीकॉम फर्स्ट व थर्ड सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने के लिए तिथियां का ऐलान कर दिया हैं। छात्र 04 जनवरी तक परीक्षा शुल्क के साथ ऑनलाइन फॉर्म फर सकेंगे। एग्जामिनेशन फार्म 06 जनवरी तक संबंधित कॉलेज में जमा करना होगा। दूसरी ओर सभी महाविद्यालय छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन परीक्षा फार्म को 07 जनवरी तक वेरीफाई करेंगे।

वहीं फर्स्ट सेमेस्टर में बैक लॉग व अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरना होगा। छात्रों को परीक्षा फार्म भरना जरूरी है अन्यथा वे परीक्षा में भाग नहीं ले सेकेंग।

परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि जारी की हैं। फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरते समय सर्वप्रथम यूआईएन व जन्मतिथि को अंकित करते हुए फार्म भरेंगे। वहीं थर्ड सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं सेकेंड सेमेस्टर के रोल नंबर के साथ आवेदन करेंगे।

यदि किसी छात्र-छात्रा द्वारा ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरते समय गलती हो जाती है तो ऐसी दशा में भरे गए फार्म कॉलेज संशोधित करेगा। दूसरी ओर विश्वविद्यालय प्रशासन से यदि किसी कॉलेज में संबंधित पाठ्यक्रम या विषय की सम्बद्धता सत्र 2022-23 के लिए नही मिली है ऐसे में परीक्षा फार्म वेरीफाई करने की जिम्मेदारी संबंधित कॉलेज की होगी।

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बीए, बीएससी व बीकॉम फर्स्ट व थर्ड सेमेस्टर परीक्षाएं जनवरी माह में कराई जाने की संभावना है।

छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कॉलेज के प्राचार्यों को बता दिया गया है। इसके अलावा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सूचनाएं अपलोड कर दी गई है।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story