×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ऐसे होगा कोरोना से बचाव, भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर होगा एड्रेस सिस्टम

कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश के भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम स्थापित किए जाएगें। इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए गए है।

Newstrack
Published on: 16 Sept 2020 7:07 PM IST
ऐसे होगा कोरोना से बचाव, भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर होगा एड्रेस सिस्टम
X
ऐसे होगा कोरोना से बचाव, भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर होगा एड्रेस सिस्टम (social media)

लखनऊ: कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश के भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम स्थापित किए जाएगें। इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए गए है। कोविड-19 से बचाव के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जिलो के प्रमुख चैराहों एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर इसका काम शुरू हो गया है।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में एक कार्ययोजना तैयार किये जाने के लिए कहा गया।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद नक़वी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, देखें तस्वीरें

शासन की योजना पूरे प्रदेश के सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों के लिए है

शासन की योजना पूरे प्रदेश के सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों यथा चैराहों, बस अड्डों, फील्ड में स्थापित ऐसे सरकारी कार्यालय जहां जनसामान्य की उपस्थिति अधिक रहती है जैसे आरटीओ कार्यालय, अस्पताल, तहसील, आदि पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम की स्थापना कर कोविड़-19 से बचाव एवं जागरूकता कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किये जाने की है।

corona corona (social media)

इस बारे में प्रमुख सचिव परिवहन विभाग ने बताया

इस बारे में प्रमुख सचिव परिवहन विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सभी बसों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम स्थापित करते हुये सभी बस अड्डों पर भी ऑडियो विजुअल के माध्यम से कोविड-19 से बचाव के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार की योजना है, जिसे एक महीने में पूरा किये जाने का आश्वासन दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इसके अलावा परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा के कार्यों के विस्तार में कोविड-19 को देखते हुये फील्ड़ में स्थापित आरटीओ कार्यालय में भी पब्लिक एड्रेस सिस्टम से सम्बन्धित एक कार्य योजना शीघ्र प्रस्तुत करेगा।

ये भी पढ़ें:Pawan Singh का Bhojpuri Superhit Song ‘Nazar Milao Babuaan Se’ वायरल

बैठक में पुलिस अधिकारियों से कहा गया कि पूरे राज्य में जहां भी पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था है, उसकी सूची तथा उस पर स्थापित उपकरणों की चालू हालत कि स्थिति की जानकारी देते हुये शासन को रिपोर्ट यथाशीघ्र प्रस्तुत करेंगे। पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से कोविड-19 से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं राजस्व विभाग के डिजास्टर मैनेजमेण्ट के तहत भी कार्ययोजना तैयार कर जल्द प्रस्तुत किये जाने को कहा गया है। इस सिलसिले में प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों से नये स्थानों को चिन्हित कर पब्लिक एड्रेस सिस्टम स्थापित किये जाने के लिए जरूरी रिपोर्ट 19 सितम्बर तक देने को कहा गया हैं।

श्रीधर अग्निहोत्री

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story