×

Sadhu Verma: कौन हैं अंबेडकरनगर के जिला पंचायत अध्यक्ष, कैसा है श्याम सुंदर उर्फ साधू वर्मा का राजनीतिक सफर, जानिए सबकुछ

Shyam Sundar alias Sadhu Verma: अंबेडकरनगर से बीजेपी प्रत्याशी श्याम सुंदर उर्फ साधू वर्मा (Shyam Sundar alias Sadhu Verma) को इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष बनने का सौभाग्य मिला है।

Manish Mishra
Report Manish MishraPublished By Ashiki
Published on: 8 Aug 2021 6:15 PM IST
Ambedkarnagar Zila Panchayat Adhyaksh
X

श्याम सुंदर उर्फ साधू वर्मा 

Shyam Sundar alias Sadhu Verma: अंबेडकरनगर से बीजेपी प्रत्याशी श्याम सुंदर उर्फ साधू वर्मा (Shyam Sundar alias Sadhu Verma) को इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष (Ambedkarnagar Zila Panchayat Adhyaksh) बनने का सौभाग्य मिला है। अंबेडकरनगर गठन के ढाई दशक में आठवें जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में श्याम सुंदर उर्फ साधू वर्मा ने कार्यभार संभाला है।

श्याम सुंदर उर्फ साधू वर्मा का जीवन परिचय

अंबेडकरनगर जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीतने वाले श्याम सुंदर उर्फ साधू वर्मा कौन हैं (Sadhu Verma), उनकी उम्र, शिक्षा (Sadhu Verma Education), परिवारिक पृष्ठभूमि (Sadhu Verma) क्या है। श्याम सुंदर उर्फ साधू वर्मा किस पार्टी (Sadhu Verma Kis Party Ke hai) के हैं, उनका राजनीतिक सफर और साधू वर्मा से जुड़े विवाद इन सब के बारें में Newstrack आपको बताने जा रहा है।


साधू वर्मा की शिक्षा

अंबेडकरनगर के जिला पंचायत अध्यक्ष (Ambedkarnagar Zila Panchayat Adhyaksh) श्याम सुंदर उर्फ साधू वर्मा ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक कंप्लीट किया है।

साधू वर्मा का परिवार

श्याम सुंदर उर्फ साधू वर्मा (Sadhu Verma) के पिता रिटायर्ड न्यायिक अधिकारी और वर्तमान में इंटर कालेज के प्रबंधक हैं। वहीं माता पूर्व प्रधान, भाभी वर्तमान प्रधान, पत्नी अध्यापक, बड़े भाई रिटायर्ड तहसील दार, भतीजा और बहू फूड इंस्पेक्टर हैं।


साधू वर्मा की सम्पत्ति

अंबेडकरनगर के जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर उर्फ साधू वर्मा के पास सम्पत्ति के नाम पर में पैतृक भूमि है।

साधू वर्मा से जुड़ा विवाद

साधू वर्मा पर अभी तक एक भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

साधू वर्मा का राजनीतिक करियर

क्षेत्र में पंचायत करने को लेकर चर्चित, दशकों पुराने विवादों को पंचायत से हल कराने में माहिर, एक ही क्षेत्र से चार बार चुनाव जीतने वाले जिले के इतिहास में एकलौते व्यक्ति।

साधू वर्मा की प्राथमिकता

जनता के बीच में रह कर जनता की सेवा करना, पद नहीं जनता के दिल मे जगह बनाना पहली प्राथमिकता।

Ashiki

Ashiki

Next Story