TRENDING TAGS :
Amethi News: अब नहीं रुकेगा धन की कमी में इलाज, गरीब परिवारों को मुफ्त मिलेगा आयुष्मान कार्ड
Amethi News: अमेठी में आयुष्मान जन आरोग्य योजना के तहत विहीन परिवारों को जल्द ही आयुष्मान कार्ड मिलेगा।
Amethi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी (Amethi) जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को जल्द ही आयुष्मान कार्ड मिलेगा। अब आम लोगों का इलाज रुपयों के अभाव में नहीं रुकेगा। अभियान चला कर पात्र लोगों का कार्ड बनवाया जायेगा। इसके लिए स्वास्थ विभाग ने पूरा खाका तैयार कर लिया है।
आम लोगों के इलाज के लिए सरकार संवेदन शील हो गई है। शासन के निर्देश पर अमेठी में भी पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड कैंप लगा कर बनवाया जायेगा। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित परिवारों को प्रति वर्ष प्रति परिवार रुपया 5 लाख तक के निशुल्क उपचार का प्राविधान है।
योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र व्यक्ति के पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक होता है। जिले में बहुत सारे परिवार इस योजना से अभी तक वंचित है।
26 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगा अभियान
मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष दुबे ने बताया कि 26 जुलाई से 9 अगस्त तक विशेष अभियान चलाए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि जनपद में जिन परिवारों पास आयुष्मान कार्ड नहीं है। उनके विशेष अभियान आयुष्मान पखवाड़ा चलाया जाएगा। जिसमें लक्षित परिवारों को योजना के प्रति जागरूक करते हुए आयुष्मान कार्ड कैंप तक लाने एवं अधिकतम पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
निःशुल्क बनेगा आयुष्मान कार्ड
सीडीओ आशुतोष दुबे ने आगे बताया कि लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। पूर्व में आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु तीस रुपए प्रति कार्ड का भुगतान लाभार्थियों द्वारा सीएससी के वीएलई को किया जाता था। अब उसे भी समाप्त कर दिया गया है। अभियान की सफलता हेतु जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिसमें पंचायती राज विभाग, ग्राम विकास विभाग आईसीडीएस विभाग के नोडल अधिकारी सम्मिलित होंगे।
सार्वजनिक स्थलों पर लगेंगे कैंप
आयुष्मान कार्ड हेतु कैंप का आयोजन किसी सार्वजनिक स्थान जैसे पंचायत भवन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर आंगनवाड़ी केंद्र प्राथमिक विद्यालय पर जाएगा। परिवारों को प्रेरित करने तथा आयुष्मान कार्ड बनवाने पर आशा और आरोग्य मित्रों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
जिले के 20 अस्पतालों को किया गया है नामित
जनपद के जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान गोल्डन कार्ड डॉ अनूप पाण्डेय ने बताया कि जनपद में 1,32,856 परिवारों के सापेक्ष 6,64,280 लाभार्थी में 1,88,228 प्रति परिवार लोगों का कार्ड बन चुका है। उन्होंने बताया कि जनपद में अभी तक 5000 लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया है। जिसके सापेक्ष एक करोड़ 13 लाख 62 हजार 400 का भुगतान किया जा चुका है। जनपद के सभी सीएचसी और 6 निजी चिकित्सालय सहित 20 अस्पतालों को इस योजना हेतु चिन्हित किया गया है।