TRENDING TAGS :
Amethi News: अमेठी में स्मृति ईरानी के आवास का भूमि पूजन कल, पुत्र जोहर ईरानी करेंगे पूजा
स्मृति ईरानी का आशियाना अमेठी में बनेगा। गुरुवार को आवास का भूमि पूजन सांसद के बेटे जहौर ईरानी द्वारा किया जाएगा।
अमेठी: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का आशियाना अमेठी में बनेगा। गुरुवार को आवास का भूमि पूजन सांसद के बेटे जोहर ईरानी द्वारा किया जाएगा। भूमि पूजन की आधिकारिक जानकारी उनके प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने दिया है।
अमेठी जिला राजनीतिक रूप से हमेशा से चर्चा में रहता है। इस समय सांसद स्मृति ईरानी के प्रस्तावित आवास को लेकर खूब चर्चा है। स्मृति ने चुनाव के दौरान अमेठी वासियों से वायदा किया था कि अमेठी में आप लोगों के बीच में घर बना कर निवास करूंगी, जिसके क्रम में उन्होंने बीते 22 फरवरी को जिला मुख्यालय के समीप भूमि खरीदा था। अब उसी भूमि पर आवास की आधार सिला गुरुवार को रखी जायेगी।
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा आवास
स्मृति के प्रतिनिधि के अनुसार गुरुवार को उनके बेटे द्वारा दोपहर 12 बजे गौरीगंज के मेदन मवई गांव में बनने वाले आवास का भूमि पूजन होगा। स्मृति ने बीते 22 फरवरी को गौरीगंज के मेदन मवई में आवास निर्माण के लिए भूमि का बैनामा करवाया था। जनपद की सराय भागमानी की रहने वाली फूलमती ने लगभग 11 बिस्वा भूमि का बैनामा किया था, जिसके एवज में केंद्रीय मंत्री ने फूलमती को 12 लाख 11 रुपए बतौर मुवाबजा दिया था। जिसका स्टांप शुल्क के रूप में 50 हजार 800 रुपये अदा किया गया है। आवास आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि आवास बनने के बाद यहां निवास कितने दिन होगा।
विकास को लेकर चिंतित रहती हैं दीदी- विजय गुप्ता
विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी ने अमेठी का सांसद बनने के बाद यहां अपनों के बीच रहने का वादा किया था, जिसे वह पूरा कर रही हैं। दीदी स्मृति अपनी अमेठी को लेकर हमेशा फिक्रमंद रहती हैं। वह अमेठी को हर क्षेत्र में विकसित बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। आगे भी अमेठी का विकास होता रहेगा।