×

Amethi News: अखिलेश यादव ने अमित शाह के बयान पर ली चुटकी, कहा- गृह मंत्री को 12 और इंटर का नहीं है ज्ञान

Amethi News: अमेठी के जगदीशपुर स्थित मुबारक पुर में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमलावर दिखे। उन्होंने दो दिन पूर्व रायबरेली में गृह मंत्री अमित शाह के 12वीं के बाद इंटर करने वाले बयान पर भी चुटकी ली कहा कि आपने देखा होगा कि भाजपा के लोग एबीसीडी बोल रहे हैं।

Surya Bhan Dwivedi
Report Surya Bhan DwivediPublished By Deepak Kumar
Published on: 21 Feb 2022 7:50 PM IST (Updated on: 21 Feb 2022 8:19 PM IST)
UP Politics: यूपी विधानसभा में अखिलेश यादव बनेंगे नेता प्रतिपक्ष
X

अखिलेश यादव (फाइल फोटो- न्यूजट्रैक) 

Amethi News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Former CM Akhilesh Yadav) ने आज अमेठी के मुबारकपुर में भाजपा (BJP) पर जमकर बरसे उन्होंने वादों की झड़ी लगाते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)पर निशाना साधा।उनके निशाने पर देश के गृह मंत्री अमित शाह भी रहे उन्होंने गृह मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें बारहवीं और 12 में अंतर नही पता है।

अमेठी के जगदीश पुर (Jagdish Pur of Amethi) स्थित मुबारक पुर में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Former CM Akhilesh Yadav) ने भाजपा पर हमलावर दिखे। उन्होंने दो दिन पूर्व रायबरेली में गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah in Rae Bareli) के 12वीं के बाद इंटर करने वाले बयान पर भी चुटकी ली कहा कि आपने देखा होगा कि भाजपा (BJP) के लोग एबीसीडी बोल रहे हैं। ये भी नहीं पता है कि इंटर और 12वीं एक है। उन्होंने कहा अभी ये डोर टू डोर भी कर रहे थे लेकिन अब वो बंद हो गया क्योंकि जनता ने इन्हें खाली लाल सिलेंडर दिखा दिए हैं।

सीएम योगी पर किया हमला

वहीं, उनके निशाने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) भी रही। उन्होंने भीड़ से सवाल करते हुए कहा कि जो लोग ₹13 किलो चीनी देने का वादा किए थे क्या आप लोगों को चीनी मिल रही है। अब तो कोटे में मिलने वाली चीनी भी खत्म हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर हमला करते हुए कहा कि बाबा लैपटॉप चलाना नहीं जानते हैं।

बीते दिनों पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) के लोकार्पण के मौके पर एयर स्ट्रिप पर पीएम का गाड़ी में बैठकर चलना और सीएम के पैदल चलने पर अखिलेश (AKhilesh Yadav) ने कहा कि आपने देखा होगा कि जब दिल्ली वाले कैंची लेकर आए थे, तब बाबा पैदल हो गए थे। उन्होंने आगे कहा कि एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे बुलडोजर बाबा पूरब देख रहे हैं और पब्लिक पश्चिम देख रही है।उन्होंने बेरोजगारी पर बात करते हुए कहा कि नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं और बुलडोजर बाबा कहते हैं की सत्तर लाख नौकरी दे दी है।

अखिलेश ने टेट आंदोलनकारियों का जिक्र

टेट आंदोलनकारियों का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार (Samajwadi Government) बनते ही इन्हें नौकरी दिया जाएगा। योगी (CM Yogi Government) के शिमला वाले बयान का जिक्र किया और बोले जो लोग गर्मी निकालने की बात कर रहे थे मैं उन्हें कहना चाहता हूं। पिछले कई वर्षों से सेना की भर्ती नहीं निकाली गई है। गर्मी निकालने के बजाय नौजवानों के लिए सेना की भर्ती निकाले। किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि समय-समय पर किसानों का उत्पीड़न हुआ किसानों ने उसका डटकर मुकाबला किया। कृषि कानून की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे काका गए हैं।वैसे बाबा भी जाएंगे। काका का मतलब काले कानून बताया।

अखिलेश यादव ने वादों की लगा दी झड़ी

वादों का पिटारा खोलते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने वादों की झड़ी लगा दिया। मुफ्त कृषि सिंचाई विद्युत बिल पेंशन रोजगार की बात करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को बचाना है तो भाजपा की सरकार को हटाना होगा। अमेठी जिले के चारों प्रत्याशियों को जिताने की अपील अखिलेश यादव ने मंच से की। आपको बताना मुनासिब होगा कि आगामी 27 फरवरी को पांचवें चरण में अमेठी में मतदान होगा। चार विधानसभा वाली अमेठी में विगत चुनाव में 3 सीट पर बीजेपी का तो एक सीट पर सपा ने जीत दर्ज किया था।वही इस चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट हाथ नहीं लगी थी।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story