TRENDING TAGS :
Amethi Crime News : 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Amethi Crime News : 6 साल की मासूम बच्ची के साथ पड़ोस के युवक ने रेप किया। गंभीर हालत में पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है़।
6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
Amethi Crime News : उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi) में कल रावण (Ravana) भले ही जलाया गया हो लेकिन इंसानों में उस जैसे कृत्य के लोग मौजूद हैं। यहां जगदीशपुर थाना क्षेत्र (Jagdishpur Police Station Area) में ऐसा ही सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, जहां एक 6 साल की मासूम बच्ची के साथ पड़ोस के युवक ने रेप किया। गंभीर हालत में पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है़। पुलिस का दावा है़ कि दरिंदे को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है़।
मिली जानकारी के अनुसार घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है़। दशहरा के पर्व पर जब बीती रात यहां रावण दहन हुआ उसी समय गांव के एक युवक में रावण रुपी आत्मा हरण कर गई। वह पड़ोस की 6 साल की मासूम बच्ची को बहला फुसलाकर बाजार से सामान दिलाने के लिए लेकर गया। लौटते समय उसने मासूम के साथ रेप किया और मरणासन्न अवस्था में उसे छोड़कर फरार हो गया। काफी देर तक जब मासूम नहीं लौटी तो परिजन उसे ढूढने निकले तो रास्ते में बच्ची खून में लथपथ पाई गई। परिजन उसे लेकर थाने पर पहुंचे। जहां से बच्ची को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी जगदीशपुर (CHC Jagdishpur) पहुंचाया गया। जहां बच्ची की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल अमेठी रेफर किया गया है़।
जिला अस्पताल अमेठी
उधर पुलिस ने समय रहते ही गांव में दबिश दी और आरोपी युवक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। सीओ मुसाफिरखाना मनोज कुमार यादव (CO Musafirkhana Manoj Kumar Yadav) ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध पास्को एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया गया है़।
बता दें कि कल ही अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री दुर्गापूजा में शामिल होने अमेठी पहुंची थीं। यहां उन्होंने कई इलाकों में मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना किया था। जगदीशपुर में दो बच्चियों के साथ आरती करते उनका एक वीडियो राज्यमंत्री सुरेश पासी ने ट्वीट करते हुए लिखा था "अंबे तू है जगदंबे काली जय दुर्गे खप्पर वाली।" इसको रीट्वीट कर स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने लिखा देवी का रूप है बेटी, शक्ति का स्वरूप है बेटी।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021