×

Amethi News: दलित लड़की की तालिबानी सजा पर प्रियंका गांधी का CM योगी पर वार, कहा- सो रही कानून व्यवस्था

Amethi News: मोबाइल चोरी के आरोप में दलित लड़की को दबंगों द्वारा दी गई तालिबानी सजा का मामला पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अब वीडियो ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरा है। प्रियंका गांधी ने योगी के राज में हर रोज दलितों के खिलाफ औसतन 34 अपराध की घटनाएं होती हैं, आपकी कानून व्यवस्था सो रही है।

Surya Bhan Dwivedi
Report Surya Bhan DwivediPublished By Deepak Kumar
Published on: 29 Dec 2021 5:16 PM IST
Amethi News In Hindi
X

Amethi: दलित लड़की की तालिबानी सजा पर प्रियंका गांधी का CM योगी पर वार। (Social Media) 

Amethi News: मोबाइल चोरी के आरोप में दलित लड़की को दबंगों द्वारा दी गई तालिबानी सजा का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने अब वीडियो ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को घेरा है। हालांकि बचाव में उतरे डीएम अरुण कुमार (DM Arun Kumar) ने कार्रवाई चलने की बात कही है।

हर रोज दलितों के खिलाफ होती हैं औसतन 34 अपराध की घटनाएं

प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने लिखा है कि अमेठी में दलित बच्ची को निर्ममता से पीटने वाली ये घटना निंदनीय है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के राज में हर रोज दलितों के खिलाफ औसतन 34 अपराध की घटनाएं होती हैं, और 135 महिलाओं के खिलाफ। फिर भी आपकी कानून व्यवस्था सो रही है। उन्होंने यह भी लिखा है कि अगर 24 घंटे के अंदर इस अमानवीय कृत्य को करने वाले अपराधियों को नहीं पकड़ा गया तो कांग्रेस पार्टी जोरदार आंदोलन करके आपको जगाने का काम करेगी।

घटना का थाना अमेठी पर मामला दर्ज

इस पर अमेठी के डीएम ने दस्तावेजों का हवाला पेश करते हुए लिखा कि पुलिस विभाग (Police Department) द्वारा कार्रवाई की गई है। वहीं, अमेठी पुलिस (Amethi Police) ने जवाब दिया है कि प्रकरण में थाना अमेठी पर मामला दर्ज है। 28 दिसंबर को एक मुख्य आरोपी राहुल वर्मा की गिरफ्तारी की जा चुकी है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित हैं शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पीड़िता की सुरक्षा के लिए पुलिस बल लगाया गया है।

ये था मामला

बता दें कि, अमेठी कोतवाली क्षेत्र (Amethi Police Station Area) के रायपुर फुलवारी गांव की है़। यहां का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक आरोपित बेड पर बैठा है और उसका साथी डंडे लेकर खड़ा है और किसी बात से नाराज होकर किशोरी को बेड पर बैठा युवक उसे फर्श पर पेट के बल लेटने को कह रहा। दूसरा युवक उसकी पीठ पर पैर रखकर चढ़ गया है़। पास में खड़ी कुछ महिलाएं भी उन दरिंदे युवकों मदद करती दिख रही हैं। वीडिया मे देखा जा सकता है़ कि किशोरी को पीठ के बल लिटाकर उसके दोनों पैर के तलवों पर जमकर लाठियां बरसाई जा रही।

उधर, आरोपी सूरज सोनी (accused Suraj Soni) ने कहा कि लड़की ने मेरे घर से दो मोबाइल चोरी की थी। उसे पकड़कर पूछताछ के लिए लेकर आए और मोबाइल के लिए पूछा तो वो बता नहीं रही थी। जब उसकी पिटाई किया तो उसके जेब से नींद की गोलियां गिरी। वो नशे में थी अंत में उसने दोनों मोबाइल वापस की है़।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक कर

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story